Breaking News

कोरबा@ग्राम केराकछार में हाथियों के दल ने उत्पात मचाते हुए रौंदा फसल

Share


-संवाददाता-
कोरबा,15 नवंबर 2025 (घटती-घटना)।
कोरबा तथा कटघोरा वनमंडल में हाथियों द्वारा फसल रौंदे जाने का सिलसिला लगातार जारी है। जिले के कटघोरा वनमंडल के ग्राम पचरा के जंगल में 53 की संख्या में हाथी विचरण कर रहे हैं, वहीं कोरबा वनमंडल के करतला व कोरबा रेंज अंतर्गत 50 हाथी ग्राम बांधापाली,सेंद्रीपाली तथा केराकछार में उत्पात मचा रहे हैं। जानकारी के अनुसार कटघोरा वनमंडल के पचरा क्षेत्र में विचरणरत हाथियों ने खेतों में पहुंचकर उत्पात मचाया और 12 से अधिक ग्रामीणों की धान फसल को तहस-नहस कर दिया। जबकि कोरबा रेंज के ग्राम केराकछार में अचानक आ धमके 12 हाथियों के दल ने भी उत्पात मचाते हुए लगभग डेढ़ दर्जन ग्रामीणों क धान फसल को रौंद दिया। पीडि़त ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर हुए नुकसान के आंकलन में जुट गए हैं। वहीँ बड़ी संख्या में जिले में हाथियों के सक्रिय रहने से ग्रामीण दहसत मे हैं।


Share

Check Also

रायपुर@कांग्रेस ने किया कर्मचारियों पर एस्मा लगाए जाने का विरोध

Share दीपक बैज ने कहा…जल्द ही हमारे नेता धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करने निकलेंगे …

Leave a Reply