रायपुर,15 नवम्बर 2025। बिहार चुनाव में ईवीएम में गड़बड़ी के कांग्रेस के आरोपों पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि वह चुनाव में काम नहीं करते और ठीकरा ईवीएम पर फोड़ते हैं, लेकिन जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया है. वह दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए और फिर भी नेता प्रतिपक्ष बने बैठे हैं। किसको श्रेय जाता है, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी इस पर सोचना चाहिए कि उन्होंने संस्थाओं को बर्बाद और बदनाम भी जहां आपकी (कांग्रेस) की जीत हुई, वहां ईवीएम ठीक कैसे हो गई? (उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना)।
धान खरीदी की शुरुआत को लेकर क्या बोले विजय शर्मा
छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हो चुके धान खरीदी को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि इस बार 1 लाख अतिरिक्त किसानों ने पंजीयन कराया है। रकबा भी बढ़ा है. सरकार सभी किसानों का धान खरीदेगी। एग्रीस्टेक के माध्यम से पंजीयन प्रक्रियाएं जारी है। उन्होंने कहा कि जहां धान नहीं होगा, वहीं का पंजीयन रोका जाएगा।
प्रदेश में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी : डिप्टी सीएम शर्मा
वीरेन्द्र तोमर की गिरफ्तारी और करणी सेना के प्रदर्श की चेतावनी मामले पर डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा कि कोई भी सामाजिक संस्था अच्छे काम के लिए होती है, अपराधियों के समर्थन के लिए नहीं। अपराधी तो अपराधी होता है, फिर चाहे वह किसी भी संस्था से जुड़ा हो। यदि अपराधी संस्था से जुड़े है, उस संस्था पर सवाल उठना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में गड़बड़ करने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा। उनके खिलाफ सख़्ती से कार्रवाई की जाएगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur