Breaking News

रायपुर@नागपुर के युवक पर हमला

Share


3 बदमाशों ने गाली देने का आरोप लगाकर जबरन की पिटाई,माथे में आई गंभीर चोट


रायपुर,15 नवम्बर 2025। राजधानी रायपुर में नागपुर के युवक पर तीन आरोपियों ने मिलकर हमला कर दिया। बदमाशों ने युवक पर गाली देने का आरोप लगाया, फिर जबरन पिटाई कर दी। उन्होंने ईंट से भी युवक के माथे पर हमला किया। जिससे खून निकलने लगा। युवक का मेकाहारा में इलाज जारी है। मामला गोलबाजार थाना क्षेत्र के बांसटाल का है। दरअसल, नागपुर महाराष्ट्र के कामठी निवासी सतीश राजू हाटे अपने चाचा भूरू मोतीलाल हाटे के यहां मैयत कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। 14 नवंबर की शाम करीब 5ः40 बजे वे नहाने के लिए सुलभ शौचालय की ओर जा रहे थे, उसी दौरान यह वारदात हुई। पीडि़त के अनुसार, रास्ते में मोबाइल से बात करते समय मोपेड पर सवार दो युवक पीछे से आए और उस पर गाली देने का आरोप लगाया। फिर वो खुद गाली-गलौज करने लगे। मना करने पर वे झगड़ा करने लगे और तभी तीसरा युवक भी मौके पर पहुंचा। तीनों ने मिलकर ईंट और मिट्टी के मटके से सतीश पर हमला कर दिया, जिससे उसके माथे में गंभीर चोट लग गई और खून बहने लगा।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply