-संवाददाता-
कोरिया,14 नवंबर 2025 (घटती-घटना)।
स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव के नया रायपुर स्थित आवास में बालोद में आयोजित होने वाले प्रथम राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी 2026 की तैयारियों हेतु भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य एवं जिला पदाधिकारियों तथा स्काउटर गाइडर की आकस्मिक बैठक का आयोजन विगत दिवस 12 नवंबर 2025 को किया गया,जिसमें उन्होंने जंबूरी के प्रस्तावित नक्शे के अनुसार आवास हेतु टेंट निर्माण कार्यक्रम हेतु एरिना एवं मंच निर्माण,पेयजल, शौचालय,स्नानागार,विद्युत,यातायात व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा हेतु हॉस्पिटल एवं सुरक्षा प्रबंधन की तैयारी पर विस्तार पूर्वक चर्चा किए। बैठक में प्रमुख रूप से राज्य मुख्य आयुक्त इन्द्रजीत सिंह खालसा, राज्य संघ कोषाध्यक्ष मुरली शर्मा,राज्य सचिव जितेन्द्र कुमार साहू,जिला अध्यक्ष दुर्ग अशोक कुमार देशमुख,राज्य एवं जिला संघ के विभिन्न पदाधिकारीगण, कोरिया जिले से जिला संगठन आयुक्त स्काउट नागेश्वर साहू लीडर ट्रेनर (स्काउट) सहित विभिन्न जिलों के स्काउटर गाइडर उपस्थित रहे। जिसके अंतर्गत युवा संसद, वन्दे मातरम् गीत गायन, छत्तीसगढ़ राज्य की सांस्कृतिक धरोहर करमा,सुवा,पंथी,डंडा, रावत नाचा, गेड़ी नृत्य की झलक एक ही मंच में एक साथ बड़े ही सुनियोजित तरीके से देखने को मिलेगा साथ ही छत्तीसगढ़ के पशु-पक्षियों,नदियों,पहाड़ों, पर्यटन स्थलों की झलक भी मिलेगी। मंत्री श्री यादव ने कहा यह आयोजन छत्तीसगढ़ के गौरव का प्रतीक बनेगा,जहाँ देशभर से लगभग 15 हजार स्काउट-गाइड एवं रोवर-रेंजर एक साथ भाग लेंगे। हमें इसे ‘मिनी इंडिया’ के रूप में प्रस्तुत कर राष्ट्रीय एकता और युवा शक्ति का संदेश देना है। जहां एक ओर हम छत्तीसगढ़ राज्य की रजत जयंती वर्षगांठ मना रहे हैं वहीं हमारे राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् के 150 वीं वर्षगांठ मना रहे हैं जिसकी झलक विशेष तौर पर जंबूरी में देखने को मिलेगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur