रायपुर 14 नवम्बर 20255 I छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है। इस बीच, बीजापुर जिले में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से एसटीएफ का एक जवान घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। वहीं,दूसरी ओर नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों ने नया कैंप स्थापित कर नक्सलियों के भव्य स्मारक को ध्वस्त कर दिया है।
बीजापुर में मुठभेड़,जवान घायल : जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह नेशनल पार्क इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट हो गया, जिसकी चपेट में आकर एसटीएफ का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को तत्काल इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है। आईईडी ब्लास्ट के बाद भी सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्चिंग अभियान पूरी सतर्कता के साथ जारी रखा है।
नारायणपुर में कैंप स्थापित,नक्सली स्मारक ध्वस्त…
बीजापुर में जहां एक जवान घायल हुआ है,वहीं नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के जाटलूर में सुरक्षाबलों ने नया सुरक्षा कैंप स्थापित कर लिया है। यह कैंप ग्रामीणों को सुरक्षा के साथ ही बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खोला गया है। छत्तीसगढ़ पुलिस के विशेष दस्ते डीआरजी,बस्तर फाइटर और केंद्रीय अर्धसैनिक बल आईटीबीपी ने संयुक्त अभियान चलाते हुए नक्सली संरचनाओं को निशाना बनाया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के भव्य स्मारक को भी ध्वस्त कर दिया। यह स्मारक लंबे समय से क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों का प्रतीक था।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur