Breaking News

रायपुर@रायपुर में गौवंश तस्करी पर बड़ी कार्रवाई,2 आरोपी गिरफ्तार

Share


रायपुर,13 नवम्बर 2025। राजधानी रायपुर में गौवंश तस्करी के खिलाफ खमतराई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जो गौ तस्करी गिरोह से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। वहीं, तीसरा मुख्य आरोपी विवेक तिवारी अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में उमेश दावड़ा (36 वर्ष), निवासी टेका नगर, नागपुर (महाराष्ट्र) और विकास तिवारी (21 वर्ष), निवासी अमरपाटन, जिला सतना (मध्यप्रदेश) शामिल हैं। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, दिनांक 01 नवंबर 2025 की सुबह सूचना मिली थी कि ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेडी 9815 में भारी मात्रा में गौवंश की तस्करी की जा रही है। सूचना पर थाना खमतराई पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर मेटल पार्क, रांवाभाठा, धनेली नाला क्षेत्र में नाकेबंदी की। सुबह करीब 4 बजे उक्त ट्रक मौके पर आया, लेकिन पुलिस को देखकर चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली, तो कुल 24 नग गौवंश (नंदी) ट्रक में भरे मिले, जिनमें से 5 की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने प्रार्थी प्रिंस सिंह परमार (26 वर्ष), निवासी कैलाश नगर, बीरगांव की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1164/25 दर्ज किया।

मामला धारा 325 बीएनएस एवं पशु क्रूरता अधिनियम 11(1)(घ) के तहत पंजीबद्ध किया गया। जांच के दौरान ट्रक के मालिक उमेश दावड़ा का पता लगाया गया, जो गौ तस्करी का आदतन अपराधी निकला। उसके खिलाफ पहले से बेमेतरा में एक, राजनांदगांव में एक और भंडारा (महाराष्ट्र) में एक मामला दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उमेश दावड़ा ने कबूल किया कि वह अपने साथियों विवेक तिवारी और विकास तिवारी के साथ खैरागढ़ क्षेत्र से 30 मवेशी ट्रक में भरकर नागपुर ले जा रहा था। रास्ते में 6 मवेशी ट्रक से कूद गए, जिसके बाद शेष 24 मवेशियों को रायपुर होते हुए नागपुर ले जाया जा रहा था।
दूसरा आरोपी भी दबोचा गया, तीसरा अब भी फरार
उमेश दावड़ा के कबूलनामे के बाद पुलिस ने आरोपी विकास तिवारी को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि दोनों आरोपी विवेक तिवारी (पिता – विवेक तिवारी, निवासी पामगढ़, जांजगीर-चांपा) के निर्देश पर यह काम कर रहे थे। मुख्य आरोपी विवेक तिवारी अब भी घटना के दिनांक से फरार है। उसके खिलाफ पहले से थाना पामगढ़ (जांजगीर-चांपा) में कृषक पशु अधिनियम के तहत अपराध दर्ज है। पुलिस ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं और टीमों को मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र में भी भेजा गया है।
पुलिस की सख्ती और चेतावनी
थाना खमतराई प्रभारी ने बताया कि गौवंश तस्करी में शामिल आरोपी अंतरराज्यीय गिरोह का हिस्सा हैं, जो मवेशियों को अवैध रूप से महाराष्ट्र ले जाकर बिक्री करते थे। ऐसे अपराधों के खिलाफ रायपुर पुलिस सख्त रुख अपनाए हुए है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि भविष्य में इस तरह की किसी भी तस्करी या पशु क्रूरता की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी और वाहन सहित संपत्ति जब्त की जाएगी।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply