Breaking News

कोरिया@15 नवम्बर से कोरिया जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू

Share


बाहरी धान की खपत रोकने प्रशासन सख्त, सीमावर्ती चेकपोस्टों पर 24 घंटे निगरानी
कोरिया,10 नवंबर 2025 (घटती-घटना)। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की प्रक्रिया कोरिया जिले में 15 नवम्बर से शुरू होने जा रही है। इस वर्ष जिले के 21 उपार्जन केन्द्रों में कृषकों से धान की खरीदी की जाएगी। जिला प्रशासन ने खरीदी व्यवस्था को सुचारू, पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त रखने के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं।
किसानों से खरीदी का लक्ष्य
इस वर्ष कोरिया जिले में 22 हजार 126 किसानों से 1 लाख 37 हजार 468 मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य निर्धारित है। विगत वर्ष 23 हजार 117 कृषकों द्वारा पंजीकरण कराया गया था, जिनसे 1 लाख 28 हजार 478 मीट्रिक टन धान खरीदा गया था।
कृषि ऋण वितरण में प्रगति
इस खरीफ सत्र में 64 करोड़ रुपये कृषि ऋण वितरण का लक्ष्य निर्धारित है, जिसके विरुद्ध अब तक 15 हजार 679 किसानों को 49 करोड़ 5 लाख रुपये का ऋण वितरित किया जा चुका है। पिछले वर्ष 54 करोड़ 82 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया था।
प्रशासन की सख्त चेतावनी
जिला प्रशासन ने स्पष्ट कहा है कि बाहरी धान की खपत, मिलावट, अनियमितता और धोखाधड़ी के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। कृषि, सहकारिता, खाद्य विभाग, मार्कफेड सहित सभी जिम्मेदार अधिकारियों को धान खरीदी केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
बाहरी जिलों से धान की आवक रोकने चेकपोस्ट तैयार
यह आशंका जताई गई है कि खरीदी के दौरान बाहरी क्षेत्रों से अवैध धान लाकर खपाने का प्रयास किया जा सकता है। इस पर प्रभावी रोकथाम के लिए प्रशासन ने सीमावर्ती मार्गों पर चेकपोस्ट दल तैनात कर दिए हैं। डुमरिया, टेंगनी, नगर, सुरमी चौक और गोईनी में 24 घंटे तीन पालियों में निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इन चेकपोस्टों की निगरानी का नेतृत्व बैकुंठपुर के एसडीएम उमेश कुमार पटेल तथा सोनहत क्षेत्र में एसडीएम अंशुल वर्मा द्वारा किया जाएगा। दल में पुलिस, वनकर्मी, नगर सैनिक तथा कोटवारों को शामिल किया गया है। सभी टीमों को बाहरी धान परिवहन रोकने और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
संवेदनशील उपार्जन केंद्रों में संयुक्त प्रभार
कुछ संवेदनशील खरीदी केन्द्रों पर पारदर्शिता और वित्तीय अनुशासन को बनाए रखने के लिए समिति प्रबंधकों के साथ संयुक्त रूप से आहरण एवं संवितरण अधिकारी तैनात किए गए हैं। जामपारा, झरना पारा, पटना, गिरजापुर, सरभोंका, बैमा सहित अन्य उपार्जन केन्द्रों में नियुक्त अधिकारी व्यवस्था की निरंतर समीक्षा करेंगे। इसके अलावा सभी 21 धान उपार्जन केन्द्रों के निरीक्षण एवं रिपोर्टिंग हेतु जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
ध्यान देने योग्य तिथियाँ और व्यवस्थाएँ
धान खरीदी अवधि 15 नवम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक रहेगी। जिले में नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है, जिसमें अधीक्षक भू-अभिलेख भुवनेश्वर प्रसाद टोप्पो को प्रभारी नियुक्त किया गया है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07836-232301 जारी हुआ है, जहां किसान अपनी समस्या या शिकायत दर्ज करा सकेंगे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply