Breaking News

एमसीबी@अपराधियों पर सख्त रुख दिखाने वाली एसपी रत्ना सिंह का राजपूत क्षत्रिय महासभा ने किया सम्मान

Share


बबीता सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल पहुँचा एसपी कार्यालय,अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने भेंट किया अभिनंदन पत्र
एमसीबी,10 नवंबर 2025 (घटती-घटना)। जिला पुलिस की पहली महिला पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थापना के बाद से ही अपने सख्त, तेज और निष्पक्ष कार्यशैली के कारण सुर्खियों में बनी पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह का अखिल भारतीय राजपूत क्षत्रिय महासभा एमसीबी जिला इकाई द्वारा भव्य सम्मान किया गया। ज्ञात है कि एसपी रत्ना सिंह ने अपराधियों,अवैध कारोबारियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर जिला पुलिस प्रशासन की छवि को मजबूत किया है।
अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई
पिछले दिनों चिरमिरी में पुलिस द्वारा अपराधियों का सार्वजनिक जुलूस निकालना जिले में कड़े कानून-व्यवस्था के संदेश का स्पष्ट उदाहरण माना जा रहा है। इससे अपराधी तत्वों में भय और आम नागरिकों में सुरक्षा भावना बढ़ी है। महासभा ने कहा कि ऐसी निर्णायक पुलिसिंग सुशासन की दिशा में बड़ा कदम है।
महासभा ने किया कार्यशैली को सलाम
समाज ने एसपी को जिले की महिलाओं, युवाओं और आम नागरिकों के लिए एक मजबूत और प्रेरणादायक नेतृत्व का प्रतीक बताया। महासभा का यह सम्मान जिला पुलिस प्रशासन के सार्थक और परिणाम पूरक कार्यों की सामाजिक स्वीकृति माना जा रहा है, सम्मान कार्यक्रम में बबीता सिंह, देवेंद्र सिंह, रामनरेश सिंह, मुरली मनोहर सिंह, राजप्रताप सिंह सहित महासभा के कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
प्रतिनिधिमंडल ने एसपी कार्यालय में किया सौजन्य भेट
महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने बबीता सिंह के नेतृत्व में एसपी कार्यालय पहुँचकर शॉल, पुष्पगुच्छ और अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान व्यक्त किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने एसपी के नेतृत्व में जिले में बढ़ती सुरक्षा व्यवस्था और त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि “रत्ना सिंह के कार्यभार ग्रहण करने के बाद से अपराधियों पर नकेल कसी गई है और बिना किसी दबाव व भेदभाव के कार्रवाई जारी है। इससे प्रशासन के प्रति जनता का विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply