- रामगढ़ में इकलौते बीएसएनएल की सेवा महीने भर से बन्द नाराज ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
- पूर्व सरकार में लगाये गए कई नए टावर बने शो पीस अभी तक नहीं हुए चालू
- संचार सेवा पूरी तरह ठप्प नहीं सुनते बी एस एन एल के अधिकारी


-राजन पाण्डेय-
कोरिया,10 नवंबर 2025 (घटती-घटना)। जिले के सोनहत तहसील स्थित रामगढ़ में मोबाइल नेटवर्क की समस्या गंभीर बनी हुई है,यहां बीएसएनएल का टावर पिछले एक माह से बंद पड़ा है। तीन साल पहले क्षेत्र में कई टावर लगाए गए थे। इनमें से एक टावर रामगढ़ में चालू किया गया था,जो अब बंद है। बाकी टावर अभी तक चालू ही नहीं किए गए, ग्रामीणों ने इस समस्या के समाधान के लिए कई बार भारत संचार निगम कार्यालय में निवेदन किया। लेकिन कोई समाधान नहीं निकला मोबाइल सेवा एक माह से बंद जिसके कारण इस क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है।
किसे बताए समस्या बिन नेटवर्क सब सून…
ग्रामीणों ने कहा कि समस्या बताएं भी तो किसे बिना नेटवर्क वो भी सम्भव नही है, एक दो बार किसी माध्यम से भारत संचार निगम कार्यालय तक बात पहुचाई गई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ,बिना नेटवर्क अपने नात रिश्तेदारों से भी संपर्क कट गया है,आपात कालीन स्थिति में 108 और 102 की सेवा भी बिना नेटवर्क नहीं मिल पा रही है,शासन प्रशासन को हमारी समस्या पर संज्ञान लेना चाहिए ताकि सुविधाओं का लाभ मिल सके।
बीएसएनएल के टावर लगे पर कोई चालू नहीं…
ग्रामीण बताते हैं कि बीएसएनएल के कई टावर लगाए गए हैं जिसमे उधेनी , सिंघोर, उग्यांव, सूक्तरा मझगांवा रेवला और अन्य भी कुछ गांवो में लगाये गए हैं लेकिन एक भी टावर चालू नही किया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब चालू नही करना था तो लगाया ही क्यों गया इतना पैसा शासन से खर्च किया लेकिन ग्राम वासियों को कोई लाभ नही मिल रहा फिर उससे क्या फायदा।
लगे लगे कबाड़ न हो जाये टावर…
कुछ लोगो ने यहां तक कह दिया कि सिंघोर का टावर काफी समय पहले लगा था जो लगे लगे कबाड़ हो गया उसी तर्ज पर बाकी टावरों का भी हाल वैसा न हो जाये, ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मांग किया है कि तत्काल टावर चालू हो जिससे लोगो को उसका लाभ मिले।
जिओ के टावर भी शो पीस
रामगढ़ तुर्रा पानी सहित कुछ और ग्रामो में बीएसएनएल के अलावा जिओ के टावर भी स्थापित किये 5 साल हो गए लेकिन वो आज तक कार्यशील नही हुए है,जिससे लोगो को जिओ की भी सेवा का लाभ नही मिल पा रहा है।
पिछले बार लंबे विरोध के बाद बनाया गया था…
इससे पहले भी रामगढ़ में बीएसएन एल टावर 6 माह तक लगातार खराब था जिस पर नाराज ग्रामीणों और जन प्रतिनिधियों ने सुशासन तिहार का बहिष्कार किये जाने की चेतावनी देते हुए टावरों को चालू कराने की मांग किया था जिसके बाद टावर चालू हो गए थे लेकिन कुछ दिनों बाद पुनः वही स्थिति निर्मित होने से ग्रामीणों में नाराजगी का आलम है।
क्या कहते हैं लोग
रामगढ़ में मोबाइल सेवा बन्द होने बहुत ज्यादा परेशानी है,शीघ्र मोबाइल सेवा शुरू होनी चाहिए
गणेश गुप्ता सांसद प्रतिनिधि
रामगढ़ में बन्द मोबाइल सेवा पुनः चालू करने कई बार सम्पर्क किया गया है लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही
तेजबली राजवाड़े ग्रामीण
रामगढ़ में मोबाइल सेवा पुनः चालू करने कल ही ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा , ठीक नही होने पर आंदोलन की भी किया जाएगा
पुष्पेंद्र राजवाड़े
रामगढ़ सहित सभी स्थानों के मोबाइल टावर शीघ्र चालू करने सांसद महोदया से बात कर अवगत कराऊंगा,साथ ही ज्ञापन पत्र भी सौंपा जाएगा
प्रकाश चन्द्र साहू
रामगढ़ के मोबाइल टावर की समस्या की जानकारी मिली है, भाजपा जिलाध्यक्ष एवं विधायक महोदया को अवगत करा कर तत्काल बनाने का प्रयास किया जाएगा
समय लाल कमलवंशी भाजपा नेता
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur