बिलासपुर,10 नवम्बर 2025। सिम्स मेडिकल कॉलेज के चीरघर (मॉर्चुरी) से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां तैनात सिम्स चौकी प्रभारी एएसआई ढोलाराम मरकाम पर एक गरीब ग्रामीण से शव जल्दी दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगा है। पहले उसने 500 रुपये मांगे और जब कैमरे पर उसकी हरकत कैद होती दिखी, तो वह चीरघर के भीतर चला गया। कुछ देर बाद बाहर निकलते ही रकम बढ़कर 800 रुपये हो गई। सड़क दुर्घटना में घायल कोटा क्षेत्र के रिगरिगा निवासी गणेश सिंह सराटिया (65) का इलाज सिम्स अस्पताल में चल रहा था। शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। बेटे भारत सिंह को सूचना मिली तो वह तुरंत सिम्स पहुंचा। पिता के निधन से दुखी भारत सिंह के पास पैसे नहीं थे। जब वह चीरघर पहुंचा, तो वहां चौकी प्रभारी ढोलाराम मरकाम ने कहा कि जल्दी पोस्टमार्टम कराना है तो 500 रुपये लगेंगे। भारत सिंह ने हाथ जोड़कर कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं, लेकिन एएसआई नहीं पिघला। इसी बीच किसी ने मोबाइल कैमरे से पूरी घटना रिकॉर्ड कर ली। जब मरकाम की नजर कैमरे पर पड़ी तो वह अंदर चला गया और थोड़ी देर बाद रकम बढ़ाकर 800 रुपये कर दी। वीडियो में यह भी सामने आया कि चीरघर के एक कर्मचारी ने अपने हिस्से के 300 रुपये और मांगे थे। पैसे न होने के कारण भारत सिंह रिश्तेदारों को फोन कर रुपए जुटाने में लगा रहा। कई घंटे की मशक्कत के बाद शव सौंपा गया, तब तक मृतक की पत्नी और बेटी बाहर बैठी रोती रहीं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur