Breaking News

कोरिया/रायपुर@राज्य स्तरीय स्पेशल कोर्स सम्पन्न,कोरिया की टीम लौटी नई दिशा,नया उत्साह और नई उम्मीदों के साथ

Share


-संवाददाता-
कोरिया/रायपुर,09 नवंबर 2025 (घटती-घटना)। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद शंकर नगर रायपुर में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित पांच दिवसीय राज्य स्तरीय स्पेशल कोर्स का समापन गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ। कोरिया जिले की टीम इस प्रशिक्षण से नई ऊर्जा, उत्कृष्ट अनुभव और व्यवहारिक सीख के साथ जिले को लौटी है।
प्रथम दिवस का उद्घाटन कार्यक्रम भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छ.ग. के राज्य मुख्य आयुक्त माननीय इन्द्रजीत सिंह खालसा एवं राज्य सचिव जितेन्द्र कुमार साहू की उपस्थिति में हुआ। उन्होंने कहा कि “स्काउटिंग केवल प्रशिक्षण नहीं, बल्कि जीवन को अनुशासन,नैतिकता और सेवा से जोड़ने वाली जीवन-पद्धति है।” प्रतिभागियों को इस दौरान स्काउटिंग के उद्देश्य,संगठन संरचना और नैतिक मूल्यों पर विस्तृत मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, दूसरे दिवस में बी.पी. सिक्स एवं ध्वज शिष्टाचार विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। तीसरे दिवस में विभिन्न स्पेशल कोर्स मॉड्यूल्स पर कार्यशाला एवं कौशल उन्नयन सत्र आयोजित हुए, चौथा दिवस (7 नवंबर 2025) ऐतिहासिक रहा जब भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय की भूमि पूजन कार्यक्रम माननीय शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव के करकमलों से सम्पन्न हुआ। उसी दिन रायपुर इंडोर स्टेडियम में संगठन का 75वां स्थापना दिवस, वन्दे मातरम् के 150 वर्ष और छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के रजत वर्ष का भव्य समारोह हुआ, जिसमें लगभग 10,000 स्काउट्स,गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स तथा पदाधिकारीगण शामिल हुए। कोरिया जिले की टीम ने इस आयोजन में उल्लेखनीय अनुशासन, उत्साह और सक्रिय सहभागिता प्रदर्शित की। प्रशिक्षण में कोरिया जिले की ओर से जिला सचिव स्काउट्स सुरेंद्र राजवाड़े, जिला संगठन आयुक्त स्काउट नागेश्वर साहू (लीडर ट्रेनर),जिला संगठन आयुक्त गाइड सुश्री आशा एक्का, जिला मीडिया प्रभारी रवि प्रसाद बैगा, विकासखण्ड सचिव शिवप्रताप सिंह, एवं एडवांस गाइड कैप्टन ममता सिंह सम्मिलित हुए, प्रतिभागियों ने स्काउट गतिविधियों को और अधिक परिणाम मूलक व नवाचार पूर्ण बनाने की तकनीकें सीखीं, समापन दिवस में सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं प्रेरक उद्बोधन का आयोजन हुआ। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली के ज्वाइंट डायरेक्टर माननीय श्री अमर बी. छेत्री ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराते हुए कहा, छत्तीसगढ़ के स्काउट्स एवं गाइड्स राष्ट्रीय स्तर पर अनुशासन, सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल बन रहे हैं।
इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त स्काउट नागेश्वर साहू को लीडर ट्रेनर (स्काउट) का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि उन्होंने राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पचमढ़ी (म.प्र.) में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संभाग के प्रथम लीडर ट्रेनर होने का गौरव प्राप्त किया है।
यह पाँच दिवसीय स्पेशल कोर्स कोरिया जिले के लिए एक मील का पत्थर साबित हुआ है। इससे संगठनात्मक नेतृत्व, सेवा-भावना और स्काउटिंग गतिविधियों की गुणवत्ता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। कोरिया की यह टीम अब जिले में स्काउटिंग कार्यों को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के संकल्प के साथ लौटी है।कोर्स सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर कलेक्टर एवं पदेन संरक्षक चंदन संजय त्रिपाठी, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, जिला मुख्य आयुक्त देवेंद्र तिवारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट विनोद कुमार राय सहित सभी पदाधिकारियों एवं स्काउट–गाइड सदस्यों ने टीम को बधाई प्रेषित की है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply