Breaking News

कोरबा@सड़कों को लेकर जिला कांग्रेस द्वारा किया गया एकदिवसीय धरना प्रदर्शन

Share


-संवाददाता-
कोरबा,09 नवंबर 2025
(घटती-घटना)।

कोरबा जिले के सड़को की बदहाली को लेकर जिला कांग्रेस द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन। इस दौरान धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष नत्थूलाल यादव ने कहा कि खस्ताहाल सड़कों के लिए कोरबा के जनप्रतिनिधि जिम्मेदार है। कोरबा शहर सहित शहर को जोड़ने वाली लगभग सभी प्रमुख मार्ग की सड़कें बदहाल और जर्जर अवस्था में है। इन बदहाल और दम तोड़ चुकी सड़कों के मरम्मत और नवीन निर्माण के लिए कोई भी जनप्रतिनिधि ने सुध नहीं लिया । जबकि शहर के सड़कों को दुरूस्त करने की जिम्मेदारी निगम प्रशासन की है । श्री यादव ने आगे कहा कि कोरबा जिले के सड़कों की हालत अत्यंत ही जर्जर हाल में है । खासकर गोपालपुर से कटघोरा,सीतामणी से उरगा, चाम्पा के पास, सवर्ममंगला से कुसमुण्डा की सड़कों की हालत बेहद खराब है । नगर निगम क्षेत्र की भी अनेकों मार्ग की सड़कों की जर्जर स्थिति और बड़े बड़े गड्ढे होने की वजह से राहगीरों को आवागमन में अनेकों दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है । पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कोरबा शहर सहित कोरबा जिलों की अनेकों मार्ग की खस्ताहाल सड़कों के लिए जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कोरबा की सबसे बड़ी समस्या कोरबा की खराब सड़कें, रेलवे फाटक और टैऊफिक जाम होना है । श्री प्रसाद ने कहा कि सीएसईबी चौक पर वायशेप ओव्हरब्रिज बनाने के लिए पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने विधायक रहते हुए सबसे पहले विधानसभा में आवाज उठाया था जिसे बनाने के लिए सीएसईबी ने लगभग 10 करोड़ दिए भी थे लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी वायशेप ओव्हरब्रिज बनाने की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी। इसी प्रकार सुनालिया रेल्वे क्रासिंग पर अंडर ब्रिज निर्माण की प्रक्रिया वर्षों से प्रगति पर है जबकि कोरबा की सबसे अधिक समस्या यहीं पर टैऊफिक जाम के कारण होती है । प्रदेश कांग्रेस सचिव बी एन सिंह ने कहा कि सड़कों के मरम्मत के दुरूस्तीकरण के जरूरत के साथ साथ टी पी नगर रेल्वे क्रासिंग और शारदा विहार रेल्वे क्रासिंग में भी अंडर ब्रिज निर्माण की है ।
कार्यक्रम को पूर्व सभापति श्याम सुंदर सोनी, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जायसवाल, प्रदेश कांग्रस सचिव विकास सिंह,नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू,सांसद प्रतिनधि सुरेश सहगल, पूर्व पार्षद मनीष शर्मा,युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज,कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष गजानंद साहू,ब्लॉक अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा, बसंत चंद्रा,संतोष राठौर,महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी,अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष नारायण कुर्रे,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मुकेश राठौर,राजेन्द्र सिंह राठौर,मनीषा अग्रवाल, सेवादल प्रमुख प्रदीप पुरायणे, पार्षद रवि चंदेल, बद्रीकिरण, अयोध्य मस्तुल सिंह कंवर, उप नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोपाल कुर्रे, प्रेमलता अविनाश बंजारे, एफ डी मानिकपुरी, पूर्व पार्षद पालुराम साहू, प्रदीप जायसवाल,मनकराम साहू, अश्वनी पटेल, जवाहर निर्मलकर, रमेश वर्मा, रवि खुंटे, गिरधारी बरेठ, महेन्द्र थवाईत, हसन अमन आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ए डी जोशी, डॉ. डी आर नेताम, कुंजबिहारी साहू, लखन लाल सहीस, शशि अग्रवाल, लक्ष्मी महंत, हिमांशु साहू, धनंजय चंद्रा, ममता अग्रवाल, अजीत बर्मन, सुनील निर्मलकर, बाबिल गिरी, राजेश श्रीवास, टेकराम श्रीवास, झलकुंवर ठाकुर, इकबाल कुरैशी, मुस्लिम खान, समसुद्दीन, निजामुद्दीन, हमीदुद्दीन, संगीता श्रीवास, शहजाद खान, पंचराम निराला, विजय आदिले, विजय आनंद, राकेश देवांगन, प्रेमलता साहू, अनिल सिंह, गणेश दास महंत, सत्य प्रकाश साहू, सेतराम कुंभकार, श्रवण विश्वकर्मा, लखन कठौतिया, संजय यादव, विक्रम कुमार, पवन यादव, नरेश राठौर, मनहरण यादव, अमित पन्ना, हेमंत चंद्रा, रवि टोप्पो, अजित पन्ना, अमर पटेल, उमा बिंद, नवराज बहादुर, मनीष नायडु, पोषण वर्मा, गोपाल दास, कुलदीप मुण्डा, कमल किशोर चंद्रा, योगेश महंत, रामकुमार माथुर, पवन विश्वकर्मा, विजय डहरिया, भीमलाल भैना, राजेन्द्र श्रीवास, आदित्य दास, सत्यम सिंह, गोलु राठौर, अमित चंदन, दीपक श्रीवास, किरण साहू, सविता चौहान, मानशी महंत, कुसुम बाई, संतोष गौड़, कौशिल्या श्रीवास, पुनी बाई विश्वकर्मा, रूकमणी, सावित्री खुंटे, रामायण बाई्र, निरादेवी आदि अनेकों कांग्रस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष राठौर ने किया एवं अंत में आभार व्यक्त नारायण कुर्रे ने किया ।


Share

Check Also

रायपुर@पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत

Share रायपुर निगम नेता-तिपक्ष आकाश तिवारी पीडि़त परिवार से मिले रायपुर,11 नवम्बर 2025 I रायपुर …

Leave a Reply