Breaking News

रायपुर@फरार इनामी सूदखोर वीरेंद्र तोमर गिरफ्तार! पुलिस ने बीच बाजार निकाला जुलूस,पत्नी ने जमकर किया तमाशा

Share


रायपुर,09 नवम्बर 2025। राजधानी रायपुर से लंबे समय से फरार चल रहे इनामी सूदखोर वीरेंद्र तोमर को पुलिस ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया है। वीरेंद्र तोमर और उसका भाई रोहित तोमर जून से फरार रहे थे। दोनों आरोपियों पर सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग और धमकी जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम को वीरेंद्र तोमर के ठिकाने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर की गई कार्रवाई में आरोपी को ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया। हालांकि उसका भाई रोहित तोमर अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है और उसकी तलाश जारी है। दोनों आरोपी भाइयों पर सूदखोरी कर लोगों से ब्लैकमेलिंग और धमकाकर वसूली करने के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों पर इनाम की घोषणा भी की थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी को रायपुर लेकर पहुंची थी। वीरेंद्र तोमर की गिरफ्तारी के बाद पुसिल उसे रायपुर लेकर पहुंची और भाठागांव क्षेत्र में उसका जुलूस निकाला। जुलूस में चलने के दौरान वीरेंद्र तोमर लंगड़ाते हुए गिर पड़ा और बेहोश होने का नाटक करने लगा। जुलूस के दौरान वीरेंद्र की पत्नी भी मौके पर मौजूद थी।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply