Breaking News

रायपुर@उपद्रवी फायरमैन को ढूंढ रही रायपुर पुलिस

Share


रायपुर,09 नवम्बर 2025। राजधानी रायपुर में बीती रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक अज्ञात फायरमैन ने संतोषी नगर इलाके में कई वाहनों और एक घर में आग लगाकर पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी। बताया जा रहा है कि यह घटना संतोषी नगर मिश्रा होटल गली की है, जहां देर रात उस शख्स ने लगातार उत्पात मचाया और फरार हो गया। स्थानीय रहवासियों के मुताबिक, अज्ञात फायरमैन के हाथ में पेट्रोल की बोतल और माचिस थी, और वह रातभर गलियों में घूमकर वाहनों को आग के हवाले करता रहा। उसकी इस हरकत से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शख्स ने दो एक्टिवा, एक बाइक, एक ई-रिक्शा और एक गोदामनुमा घर में आग लगा दी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आस-पास के लोग घरों से बाहर निकल आए। जानकारी के अनुसार, जिस गोदामनुमा घर में आग लगाई गई थी, वहां दूध और मिल्क प्रोडक्ट्स रखे हुए थे, जो पूरी तरह जलकर खाक हो गए। हालांकि समय रहते लोगों ने आग को फैलने से रोक लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। इसके बावजूद इलाके में भारी नुकसान हुआ है और लोग अब भी डरे हुए हैं। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें रातभर में तीन अलग-अलग जगहों पर आग लगने की सूचना मिली थी। घटनास्थल पर दमकल की तीन गाडि़यां भेजी गईं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना से पुलिस की रात्रि गश्त पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। उनका कहना है कि अगर शहर में कोई व्यक्ति इतनी देर तक पेट्रोल की बोतल लेकर घूमता रहा और आगजनी करता रहा, तो पुलिस की नजर उस पर क्यों नहीं पड़ी?
टिकरापारा थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आगजनी का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है। फिलहाल आरोपी फरार है, लेकिन पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि उसकी पहचान की जा सके।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply