रायपुर,08 नवम्बर2025। छत्तीसगढ़ में राजनीतिक सरगर्मी तब बढ़ गई जब कांग्रेस ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव पर अपने पद का दुरुपयोग कर निजी कार्यक्रम का खर्च सरकारी पैसे से कराने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने दावा किया कि उपमुख्यमंत्री अरुण साव के भांजे तुषार साहू के तेरहवीं कार्यक्रम में करीब 90 लाख रुपए खर्च हुए, जिसका भुगतान लोक निर्माण विभाग ने किया। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में सड़कों की मरम्मत के लिए पैसे नहीं हैं, तब निजी कार्यक्रम में सरकारी राशि खर्च करना जनता के साथ धोखा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur