Breaking News

कोरबा@पुताई करते दिखे विद्यार्थी-शिक्षिका भी रही उपस्थित

Share


-संवाददाता-
कोरबा,07 नवंबर 2025 (घटती-घटना)।

जिला मुख्यालय में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीडब्ल्यूडी रामपुर (ब्लॉक शिक्षा कार्यालय कोरबा) के अंतर्गत विद्यार्थियों से ही रंग-रोगन का कार्य कराया जा रहा है। विद्यालय की साज-सज्जा करने के लिए निःसन्देह सरकारी राशि उपलब्ध कराई गई होगी, लेकिन जिस तरह से विद्यार्थी अपने कक्ष में दीवार और खिड़कियों की रंगाई-पुताई करते नजर आए, उससे तो यही लग रहा है कि यहां अधिकांश कार्य विद्यार्थियों से कराया गया और शासन से मिले खर्च की राशि को फर्जी बिल लगाकर हजम करने का काम किया जाएगा। यह नजारा पेश आया जब एक कक्षा में कुछ विद्यार्थी गणवेश में तो कुछ विद्यार्थी बिना गणवेश के घरेलू कपड़ों में दीवार और खिड़की की पुताई करते नजर आए।


Share

Check Also

रायपुर@पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत

Share रायपुर निगम नेता-तिपक्ष आकाश तिवारी पीडि़त परिवार से मिले रायपुर,11 नवम्बर 2025 I रायपुर …

Leave a Reply