

- धनुहर नाले पर पुल निर्माण कार्य एक माह से जारी,फिर भी विधायक भैयालाल रजवाड़े ने किया भूमिपूजन
- बैकुंठपुर बिलासपुर मार्ग में पड़ने वाले धनुहर नाले में पुल बनाने के लिए सरकार ने स्वीकृत की है राशि
- जहां हो रहा था विधि विधान से पूजन, वहीं पर जूता रख कुर्सी पर बैठे देखे गए विधायक
- इसके पहले भी भाजपा कार्यालय के भूमिपूजन में इसी प्रकार कुर्सी पर बैठे थे विधायक
- इंसान नहीं कम से कम भगवान को ही मानिए विधायक जी…
-राजन पांडेय-
कोरिया,07 नवंबर 2025
(घटती-घटना)।
बैकुंठपुर-बिलासपुर मार्ग के ग्राम मनसुख स्थित धनुहर नाले पर पिछले एक माह से पुल निर्माण का कार्य जारी है। इस पुल के लिए राज्य सरकार ने 502.70 लाख रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है। लेकिन शुक्रवार को विधायक भैयालाल रजवाड़े ने उसी स्थल पर फिर से भूमिपूजन कर सभी को चौंका दिया,स्थानीय लोगों और जानकारों का कहना है कि भूमिपूजन सदैव कार्य आरंभ से पहले किया जाता है, कार्य शुरू होने के बाद नहीं। ऐसे में विधायक का यह कदम श्रेय लेने की होड़ के रूप में देखा जा रहा है।
जानकारों का कहना है कि किसी भी काम का भूमिपूजन काम शुरू होने के पहले किया जाता है ना कि काम शुरू होने के बाद, बैकुंठपुर बिलासपुर मुख्य मार्ग में धनुहर नाला का पुराना पुल भारी वाहन चालकों के लिए सर दर्द बन चुका था आए दिन दुघर्टना के कारण मार्ग भी घंटों बाधित रहता था,लंबे समय से उक्त नाले पर बड़े पुल की मांग की जा रही थी,जिला प्रशासन की रिपोर्ट पर राज्य सरकार ने इसी वित्तीय वर्ष में राशि जारी की है और निर्माण एजेंसी ने काम महीने भर पहले काम शुरू भी कर दिया है। लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग की देखरेख में बनाए जा रहे पुल के बन जाने से वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी लेकिन हास्यास्पद है कि श्रेय लेने के चक्कर में विधायक श्री रजवाड़े ने शुरू हो चुके कार्य का शुक्रवार को भूमिपूजन किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा, उपाध्यक्ष वंदना राजवाड़े समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे।
पुल निर्माण से मिलेगी राहत
लोक निर्माण विभाग (सेतु संभाग) की देखरेख में बन रहे इस पुल से भारी वाहनों को बड़ी राहत मिलेगी। पुराने पुल की जर्जर स्थिति के कारण आए दिन हादसे होते थे और मार्ग घंटों बाधित रहता था। मगर अब जब निर्माण कार्य सुचारू रूप से चल रहा है, उसी के बीच दोबारा भूमिपूजन कर देना लोगों के बीच हास्य और आलोचना दोनों का विषय बन गया है,इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा, उपाध्यक्ष वंदना राजवाड़े और अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
जूते दबाकर पूजा स्थल के पास बैठे दिखे विधायक
कार्यक्रम के दौरान विधायक का एक और रूप चर्चा में रहा। जब पुजारी विधि विधान से पूजा करा रहे थे, उसी दौरान विधायक श्री रजवाड़े जूते पहने कुर्सी पर बैठे देखे गए। उपस्थित लोगों ने बताया कि इससे पूजन में असहजता की स्थिति बनी,मगर विधायक की मौजूदगी के कारण किसी ने कुछ नहीं कहा।
पहले भी दोहराया जा चुका ऐसा दृश्य
विधायक भैयालाल रजवाड़े पहले भी इसी प्रकार के दृश्य में देखे जा चुके हैं। कुछ समय पहले भाजपा कार्यालय के भूमिपूजन के दौरान भी वे पूजा के वक्त कुर्सी पर बैठे और जूते नहीं उतारे थे,लोगों ने टिप्पणी की कहा इंसान नहीं तो कम से कम भगवान का तो मान रखिए विधायक जी!
इस घटना ने लिया व्यंग्यात्मक रूप
श्रेय की राजनीति का नया नमूना! बैकुंठपुर विधायक भैयालाल रजवाड़े ने उस पुल का भूमिपूजन किया, जिसका निर्माण काम एक महीने पहले से चल रहा है! धनुहर नाले का पुल,सरकार से 502.70 लाख की स्वीकृति पहले ही जारी, लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती,जब पंडित जी मंत्रोच्चार कर रहे थे, विधायक जी कुर्सी पर बैठे जूते दबा रहे थे! जनता बोली, इंसान नहीं, कम से कम भगवान को तो मान लीजिए विधायक जी!
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur