
जन सरोकार की खबर ने जगाई उम्मीद,ग्रामीणों में खुशी,निर्माण सामग्री और मशीनें पहुंचीं स्थल पर…
मुख्य बिंदु संक्षेप में…
- पुल निर्माण हेतु 8 करोड़ की स्वीकृति, अब मशीनें और सामग्री स्थल पर पहुंचीं
- खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन और विभाग की सक्रियता बढ़ी
- पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने दो बार लिखा था विभाग को पत्र
- कोरिया जन सहयोग समिति और ग्रामीणों ने जताया आभार
- पुल बनने से किशोरी, कचोहर और सोनाहरी समेत कई गांवों को लाभ
-राजन पांडेय-
सोनहत,07नवंबर 2025
(घटती-घटना)।
जन सरोकार से जुड़ी खबर का एक बार फिर बड़ा असर देखने को मिला है। विकासखण्ड सोनहत के ग्राम किशोरी से ग्राम कचोहर के बीच लंबे समय से लंबित पड़े 8 करोड़ रुपये के पुल निर्माण कार्य की कवायद आखिरकार शुरू हो गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, निर्माण एजेंसी ने नदी तट पर मशीनें, उपकरण और निर्माण सामग्री पहुंचाना प्रारंभ कर दिया है, इससे ग्रामीणों में पुल निर्माण की उम्मीद फिर से जगी है, और गांव में हर्ष का वातावरण है। पुल बनने से क्षेत्र के ग्रामीणों को बरसों पुरानी परेशानी से मुक्ति मिलेगी।
ग्रामीणों ने घटती-घटना को दिया धन्यवाद
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि पुल निर्माण में देरी को लेकर दैनिक घटती-घटना में प्रकाशित खबर ने प्रशासन और विभाग का ध्यान आकर्षित किया,रिपोर्ट के प्रकाशन के बाद से ही निर्माण स्थल पर गतिविधियां तेज हुईं और मशीनें पहुंचने लगीं,ग्रामीणों ने कहा घटती-घटना ने हमारी आवाज सरकार तक पहुंचाई, हम इसके लिए हृदय से धन्यवाद देते हैं।
पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने की थी पहल
इस पुल के लिए स्वीकृति और राशि पूर्व सरकार में ही जारी हो चुकी थी, किंतु निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था,ग्रामीणों की समस्या जानने के बाद पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने लोक निर्माण विभाग रायपुर को दो बार पत्र लिखकर पुल निर्माण प्रारंभ करने की मांग की थी।,ग्रामीणों ने उनकी पहल की भी सराहना की और आभार व्यक्त किया।
कई गांवों की दूरी घटेगी,यातायात होगा सुगम
पुल निर्माण के बाद किशोरी और कचोहर के साथ-साथ सोनाहरी एवं आसपास के कई ग्रामों की दूरी काफी कम हो जाएगी,यह पुल न केवल कोरिया जिले के ग्रामीण क्षेत्रों को मनेंद्रगढ़ जिले से जोड़ेगा,बल्कि व्यापार और आवागमन को भी सहज बनाएगा।
जन सहयोग समिति ने जताया आभार
कोरिया जन सहयोग समिति के अध्यक्ष पुष्पेंद्र राजवाड़े ने बताया कि पुल के अभाव में ग्रामीणों को बरसात के दिनों में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, उन्होंने कहा कि पुल निर्माण के लिए लगातार विभागीय स्तर पर प्रयास किए जा रहे थे और घटती-घटना ने इस जनहित के मुद्दे को प्रमुखता से उठाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, पुष्पेंद्र राजवाड़े ने कहा घटती घटना हमेशा आम जन की समस्याओं को सामने लाने में अग्रणी रही है, यही पत्रकारिता का असली उद्देश्य है।
किशोरी और कचोहर,नवीन ग्राम पंचायतें
पूर्व सरकार के कार्यकाल में किशोरी और कचोहर दोनों को नवीन ग्राम पंचायत का दर्जा दिया गया था,इससे पंचायत स्तर पर ग्रामीणों की सुविधा तो बढ़ी,लेकिन ब्लॉक मुख्यालय सोनहत पहुंचने के लिए नदी पार करना अब भी बड़ी समस्या थी,अब पुल निर्माण शुरू होने से इन दोनों पंचायतों के साथ-साथ आसपास के गांवों के लोगों को भी बड़ी राहत मिलने जा रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur