Breaking News

रायपुर@मेकाहारा अस्पताल में सनसनी : डस्टबिन के पास पॉलीथिन में मिला नवजात का शव,सीसीटीवी फुटेज में छुपा राज..!

Share


रायपुर,07 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। अस्पताल के इमरजेंसी गेट के पास पॉलीथिन में शुक्रवार सुबह एक नवजात का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह-सुबह लोगों ने जब पॉलीथिन के अंदर बच्चे का शव देखा तो तत्काल अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी। मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह एक सफाईकर्मी ने चीख मचाई तो वार्ड-बॉय दौड़े। इस दौरान इमरजेंसी गेट के पास डस्टबिन में में पॉलीथिन देखी, जिसमे एक नवजात बच्चे की लाश थी। बच्चे की लाश मिलते ही हड़कंप मच गया। इसकी सूचना तत्काल अस्पताल प्रबंधन को दी गई। सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधन जांच में जुट गई।
पुलिस को दी गई सूचना : सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने शव को मरचुरी भेज दिया है और अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अस्पताल के रिकार्ड खंगाल रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बच्चे का जन्म अंबेडकर अस्पताल में ही हुआ था या उसे बाहर से यहां लाकर रखा गया है,हालांकि इस मामले में अंबेडकर अस्पताल प्रबंधन से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने नवजात को जन्म के तुरंत बाद पॉलीथिन में फेंक दिया।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। वहीं मौदहापारा पुलिस ने कहा कि मामले की सख्त जांच जारी है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply