विजय शर्मा बोले…राहुल बाबा को एसआईआर पर भरोसा नहीं,तेजस्वी सिर्फ चाहते हैं सत्ता
रायपुर,06 नवम्बर 2025। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। पटना में मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी को एसआईआर पर भरोसा रखना चाहिए। मतदाता सूची का शुद्धिकरण ही एसआईआर है। अगर गलती हुई है तो सुधार भी हो रहा है। उन्होंने यह बयान विपक्ष की तरफ से मतदाता सूची को लेकर उठाए गए सवालों के जवाब में दिया है।
राहुल गांधी सेना को बदनाम कर रहे : राहुल गांधी के विदेशी दौरों पर निशाना साधते हुए विजय शर्मा ने कहा कि, सेना के पराक्रम पर भरोसा रखो, विदेश जाकर भारत को बदनाम मत करो। उन्होंने नक्सलवाद पर सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि, हिंसा छोड़ो, सरकार तुम्हें पुनर्वास देगी, लेकिन हिंसा की राह पर चले तो अंजाम भुगतना पड़ेगा।
लालू परिवार को सिर्फ सत्ता चाहिए : तेजस्वी यादव के दो करोड़ नौकरी देने के वादे पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि, लालू परिवार को सत्ता चाहिए, जनता को नौकरी नहीं। बिहार की जनता अब वादों के जाल में नहीं फंसने वाली है। उन्होंने दावा किया कि बिहार में एनडीए की लहर चल रही है। जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से कमल खिलाने को तैयार है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे जाति और वादों की राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में वोट करें।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur