Breaking News

कोरबा,@करतला रेंज अंतर्गत बड़मार एवं पीडिया क्षेत्र में हाथियों ने मचाया उत्पात

Share


-संवाददाता-
कोरबा,05 नवंबर 2025 (घटती-घटना)।

वन मंडल कोरबा के करतला रेंज अंतर्गत बड़मार एवं पीडिया क्षेत्र में सक्रिय हाथियों के दल ने एक साथ मिलकर पुनः ग्राम पीडिया में जमकर उत्पात मचाया, इस दौरान हाथियों ने एक ग्रामीण के खेत में लगे बोर के पाईप व पेनलबोर्ड को छतिग्रस्त कर दिया तथा ग्राम पीडिया, सेंद्ररीपाली, श्रीमार तथा तीलईडबरा में 15 से अधिक किसानों के धान फसल को रौंद कर मटियामेट कर दिया। हाथियों का उत्पात रात भर चला और सुबह होने से पहले पीडिया जंगल में पहुंचकर डेरा डाल दिया। हाथियों के उत्पात से ग्रामीण हलाकान रहे। पीडि़त किसानों द्वारा सूचना दिए जाने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हाथियों द्वारा किए गए नुकसानी का आकलन करने के साथ रिपोर्ट तैयार की। पीडिया क्षेत्र में हाथियों का दल ऐसे समय में पहुंचा है। जब खेतो में ग्रामीणों द्वारा लगाए गए धान की फसल पक कर तैयार है और ग्रामीण उसे काट कर अपने खलिहानों में ले जाने की तैयारी कर रहे है। ऐसे में हाथियों द्वारा उत्पात मचा कर उनकी मेहनतों व अरमानों पर पानी फेर दे रहे है। ग्रामीणों में गहन आक्रोश व्याप्त है। उधर कटघोरा वन मंडल में भी हाथियों का उत्पात अनवरत जारी है। यहां के जंगलों में 42 की संख्या में हाथी ग्राम आमाटिकरा व परला के आसपास विचरण कर रहे है। तथा लगातार फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ उसे तहस-नहस कर मेहनत पर पानी फेर रहे है।


Share

Check Also

रायपुर@पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत

Share रायपुर निगम नेता-तिपक्ष आकाश तिवारी पीडि़त परिवार से मिले रायपुर,11 नवम्बर 2025 I रायपुर …

Leave a Reply