रात भर चला राहत बचाव कार्य, 20 घायलों में आधा दर्जन की हालत गंभीर
बिलासपुर,05 नवम्बर 2025। गतौरा-बिलासपुर के बीच मालगाड़ी और मेमू लोकल ट्रेन के बीच टक्कर में लोको पायलट सहित 11 यात्रियों के मौतों की पुष्टि हो गई है। हादसे में 20 यात्री घायल हुए है। घायलों में आधा दर्जन से अधिक यात्रियों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। घायलों का रेलवे के अलावा शहर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है। जिस वक्त यह दुर्घटना घटी मालगाड़ी के ट्रेन मैनेजर ने तत्परता दिखाते हुए कूद कर अपनी जान बचा ली, मगर मेमू के लोको पायलट विद्या सागर की इस घटना में मौत हो गई। घंटों की मशक्कत के बाद डब्बे को गैस कटर से काटकर उनके शव को बाहर निकाला गया। असिस्टेंट लोको पायलट को गंभीर स्थिति में अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur