Breaking News

रायपुर@आदिवासी कांग्रेस सलाहकार परिषद का ऐलान जेल में बंद कवासी लखमा का नाम शामिल

Share


रायपुर,04 नवम्बर2025। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस कमेटी के लिए सलाहकार परिषद का गठन किया है। नई समिति में छत्तीसगढ़ से 8 वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है। खास बात यह है कि इनमें बीते 8 महीनों से जेल में बंद विधायक कवासी लखमा का भी नाम शामिल किया गया है। ्रढ्ढष्टष्ट द्वारा गठित इस सलाहकार परिषद में दीपक बैज, फूलो देवी नेताम, मोहन मरकाम,प्रेम साय सिंह टेकाम, अमरजीत भगत, रामपुकार सिंह, खेल साय और कवासी लखमा शामिल हैं। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक,यह परिषद पार्टी की आदिवासी इकाई को सशक्त करने और जमीनी मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का काम करेगी। पार्टी का मानना है कि आदिवासी समुदायों से जुड़े सामाजिक,राजनीतिक और विकासात्मक विषयों पर यह परिषद महत्वपूर्ण नीति-निर्माण भूमिका निभाएगी।

छत्तीसगढ़ से 8 नेताओं को शामिल किया जाना राज्य में पार्टी की आदिवासी जनाधार को मजबूत करने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। विशेष तौर पर कवासी लखमा का नाम परिषद में शामिल होना चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि वे पिछले 8 महीनों से न्यायिक हिरासत में हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply