Breaking News

कोरिया@ ‘घटती-घटना’ की खबर का हुआ असर

Share


31 स्पेयर इन्वर्टर और 240 बैटरी बैंक की मांग भेजी गई,सौर संयंत्रों की मरम्मत में आएगी तेजी


-रवि सिंह-
कोरिया,04 नवम्बर 2025
(घटती-घटना)।

दैनिक घटती-घटना द्वारा प्रकाशित समाचार का बड़ा असर सामने आया है, जिले में बंद पड़े सौर संयंत्रों को पुनः चालू करने के लिए अब ठोस पहल शुरू हो गई है, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के कोरिया जोनल कार्यालय ने 31 स्पेयर इन्वर्टर और 240 बैटरी बैंक की मांग का प्रस्ताव मुख्यालय रायपुर को भेजा है। जल्द ही यह सामग्री उपलब्ध होने पर मरम्मत कार्य में तेजी आएगी।
वारंटी खत्म होने से ठप हुए संयंत्र
क्रेडा जोनल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार,जिले के कई ग्रामों में आर.वी.ई.,डीडीजी और सौभाग्य योजनाओं के तहत सौर संयंत्र स्थापित किए गए थे, समय के साथ अधिकांश संयंत्रों की वारंटी अवधि समाप्त हो गई, जिसके कारण उनके इन्वर्टर और बैटरी बैंक खराब हो गए। नतीजतन, कई गांवों में पेयजल आपूर्ति और घरेलू बिजली उपयोग प्रभावित हो गया।
रायपुर मुख्यालय को भेजा गया विस्तृत प्रस्ताव : जिला क्रेडा कार्यालय कोरिया ने सौर संयंत्रों की वास्तविक स्थिति का सर्वे कर आवश्यक उपकरणों की सूची तैयार की है, रिपोर्ट के आधार पर 31 स्पेयर इन्वर्टर और 240 बैटरी बैंक की मांग वाला विस्तृत प्रस्ताव रायपुर प्रधान कार्यालय को भेजा गया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में फिर जगमगाएंगे सौर संयंत्र
क्रेडा अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही उपकरण उपलब्ध होंगे, तकनीकी टीम गांवों में तत्काल सुधार कार्य शुरू करेगी, सौर संयंत्रों के पुनः चालू हो जाने से पेयजल आपूर्ति सुधरेगी, सामुदायिक भवन, स्कूल व पंचायत भवनों में बिजली सुविधा बहाल होगी और ग्रामीण क्षेत्रों में ऊर्जा आत्मनिर्भरता फिर से स्थापित होगी।
समाचार का असर, प्रशासन ने लिया संज्ञान
‘दैनिक घटती-घटना’ ने कोरिया जिले में बंद पड़े सौर प्लांट्स की स्थिति पर लगातार रिपोर्ट प्रकाशित की थी, पूर्व विधायक सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी इस विषय को गंभीरता से उठाया था, इसके बाद प्रशासन ने पहल करते हुए क्रेडा मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है, ग्रामीणों का कहना है कि यदि नए बैटरी बैंक और इन्वर्टर शीघ्र उपलब्ध करा दिए जाएं तो उन्हें बिजली की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply