रायपुर, 03 नवम्बर 2025। नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन निश्चय’ के तहत एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार को एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन गांजा तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 10.629 किलोग्राम गांजा,एक पल्सर मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। जब्त कुल सामान की कीमत करीब 2 लाख 10 हजार रुपए आंकी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, 3 नवंबर 2025 को एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट को गुप्त सूचना मिली कि तीन युवक पल्सर बाइक में गांजा रखकर तिल्दा-नेवरा क्षेत्र की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना तिल्दा नेवरा और ्रष्टष्ट की संयुक्त टीम ने कोहका आईटीआई रोड स्थित धान फड़ के पास नाकेबंदी की। दोपहर करीब तीन बजे मुखबिर द्वारा बताए गए विवरण के अनुसार एक पल्सर मोटरसाइकिल (क्रमांक ष्टत्र 04 रूष्ठ 3452) आती दिखी। पुलिस ने बाइक को रोककर सवार तीनों व्यक्तियों से पूछताछ की। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम राजेश यादव, परमेश्वर सेन और हिरेन्द्र निषाद बताया। जब टीम ने उनके बैग की तलाशी ली, तो उसमें अलग-अलग पैकेटों में 10.629 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने तीनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur