Breaking News

कोरबा@नगर निगम कोरबा की झांकी बनी चर्चा का विषय

Share


नेताओं के कटआउट से सजी ‘पशु वाहन की झांकी’ ने खींचा लोगों का ध्यान


कोरबा,03 नवम्बर 2025 (घटती-घटना)। नगर निगम कोरबा द्वारा निकाली गई झांकी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। झांकी में शहर और प्रदेश के प्रमुख जनप्रतिनिधियों के आकर्षक कटआउट लगाए गए हैं,जो देखने वालों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं, यह झांकी ‘निगम कोरबा – पशु वाहन झांकी’ नाम से ट्रैक्टर-ट्रॉली में सजाई गई है, जिसे नगर निगम ने विशेष अवसर पर तैयार कराया। झांकी में प्रमुख नेताओं की तस्वीरें और स्वागत की मुद्रा में बने कटआउट इसे और भी आकर्षक बना रहे हैं, शहरवासियों ने झांकी को देखते हुए तस्वीरें खींची और सोशल मीडिया पर साझा किया। कई लोगों ने इसे नगर निगम की ओर से रचनात्मक पहल बताया, नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि इस झांकी का उद्देश्य जनप्रतिनिधियों द्वारा किए गए विकास कार्यों और नगर निगम की उपलब्धियों को जनता तक पहुँचाना है, आगामी आयोजनों में भी यह झांकी प्रदर्शित की जाएगी। वैसे इस झांकी को लेकर लोग व्यंग भी कसते नज़र आए, कुछ लोगों ने इसको लेकर यह भी कहा कि ऐसा किया जाना गलत है प्रदेश के माननीय जनप्रतिनिधियों का यह अपमान है,लोगों ने कहा कि ट्राली में इसे ले जाया जा रहा था वहीं लगाने के लिए तब तो कोई बात नहीं यह आम बात है लेकिन यदि यह प्रदर्शनी है तो वाहन को सजाया जाना चाहिए, वैसे इस मामले में नगर निगम प्रबंधन का कोई बयान सामने नहीं आया है,वैसे जो लोग इसे गलत बता रहे हैं वह इस मामले में कार्यवाही की भी बात कर रहे हैं और उनका कहना है कि यदि यह अनादर है प्रदेश सरकार के नेतृत्व कर्ताओं का तो मामले में कार्यवाही होनी चाहिए।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply