Breaking News

रायपुर@नेशनल गेम्स में बस्तर के खिलाडि़यों ने जीते 16 मेडल

Share


रायपुर,02 नवम्बर 2025। हैदराबाद के हुसैन सागर झील में दो दिन तक चले पहले राष्ट्रीय आदिवासी कायाकिंग एंड कैनोइंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ ने शानदार प्रदर्शन किया। सब जूनियर, जूनियर और सीनियर कैटेगरी की महिला और पुरुष स्पर्धाओं में राज्य के खिलाडि़यों ने कुल 18 पदक अपने नाम किए। पहले दिन जहां खिलाडि़यों ने 10 पदक जीते। वहीं दूसरे दिन भी दमदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 8 पदक हासिल किया। इस तरह कुल 18 मेडल के साथ छत्तीसगढ़ ने पानी पर अपनी ताकत साबित कर दी। इनमें दो मेडल मिक्स डबल में आए हैं।
इन 18 में से 16 मेडल बस्तर के खिलाडि़यों ने जीते। पूरे प्रदेश से 14 खिलाडि़यों ने इस प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया था। इनमें से 9 ने मेडल जीते हैं। बस्तर में साल 2021 से कायाकिंग एंड कैनोइंग की ट्रेनिंग शुरू हुई थी। कम समय में ही खिलाडि़यों ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
चैंपियनशिप के कुछ समय पहले ही फंड की कमी के चलते खिलाडि़यों की ट्रेनिंग तक रोकनी पड़ी थी। लेकिन इसके बाद भी खिलाडि़यों ने सकारात्मक प्रदर्शन किया।
साल 2021 में हुई थी शुरुआत
कायाकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन के सहसचिव प्रशांत सिंह रघुवंशी ने बताया कि, चार साल पहले बस्तर में तत्कालीन कलेक्टर रजत बंसल की मदद से दलपत सागर जगदलपुर में कायाकिंग एंड कैनोइंग गेम शुरू किया गया था। उनकी ही मदद से कोच भी नियुक्त हुए। इसके बाद बच्चों की ट्रेनिंग शुरू की गई। कोच अशोक कुमार साहू साल 2021 से ट्रेनिंग दे रहा हूं। भी 30 बच्चे ट्रेनिंग ले रहे हैं। साल 2023 में दस महीने तक बिना पेमेंट भी ट्रेनिंग दी थी। लेकिन बाद ट्रेनिंग रोकनी पड़ी। छत्तीसगढ़ से 14 बच्चे गए थे। 9 बच्चों ने मेडल जीता है। इसमें ज्यादातर बस्तर से ही हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply