Breaking News

रायपुर@दीपक बैज का बीजेपी पर हमला,कहा…गुरु घासीदास पर टिप्पणी करने वाला मंत्री का है करीबी

Share


रायपुर,31 अक्टूबर 2025। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने रायगढ़ में गुरु घासीदास बाबा पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर बीजेपी पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जो व्यक्ति सतनामी समाज और उनके धर्मगुरु पर अपमानजनक टिप्पणी कर रहा है, वह वित्त मंत्री ओपी चौधरी का करीबी है और बीजेपी नेताओं के साथ सार्वजनिक मंचों पर नजर आता रहा है। बैज ने कहा गुरु घासीदास बाबा पर इस तरह की भाषा का प्रयोग क्षमा योग्य नहीं है। बीजेपी को पूरे समाज से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवा गमछा पहनने वाले कुछ लोग जिस तरह धार्मिक भावनाओं का अपमान कर रहे हैं, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य है। बैज ने राज्योत्सव आयोजन को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है।

फिर भी छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर तक नहीं लगाई गई। यह प्रदेश की अस्मिता के साथ अन्याय है। उन्होंने मांग की कि राज्योत्सव की शुरुआत राज्यगीत के साथ की जाए। रायगढ़ में भगवान की मूर्ति को नाली में फेंके जाने की घटना पर बैज ने कहा कि ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और यह छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सहिष्णुता की भावना के खिलाफ है। वहीं मोंथा चक्रवात के असर से हो रही बारिश पर बैज ने कहा कि खेतों में पानी भर जाने से धान की फसल खराब होने की आशंका है। उन्होंने सरकार से कहा कि सभी जिलों में तत्काल सर्वे करवाकर नुकसान का आंकलन किया जाए और किसानों को मुआवजा दिया जाए। अमित जोगी की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए दीपक बैज ने कहा कि मिनीमाता के नाम पर विधानसभा भवन का नाम रखने की मांग कांग्रेस ने ही पहले की थी, और हम आज भी उसी पर कायम हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजनीति अस्मिता और विरासत की रक्षा की राजनीति है, न कि हिंसा की।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply