कहा…कंपनियां और पीडब्ल्यूडी दो हफ्ते में स्थायी समाधान का रोडमैप बनाएं
बिलासपुर, 30 अक्टूबर २०२५। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने कोरबा में फ्लाई ऐश,धूल और डस्ट के साथ ही जर्जर सड़कों की वजह से आम लोगों को हो रही परेशानियों पर सख्ती दिखाई है। चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस रविंद्र कुमार अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने कंपनियों और लोक निर्माण विभाग को दो सप्ताह के भीतर समस्या का स्थायी समाधान पर रोडमैप बनाकर पेश करने कहा है। जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान स्थिति का जायजा लेकर हाईकोर्ट ने कोर्ट कमिश्नर रविंद्र शर्मा को रिपोर्ट तैयार कर पेश करने कहा था। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया कि माणिकपुर माइंस तक जाने वाली सड़क पर कीचड़,धूल और फ्लाई ऐश फैला हुआ है। जिससे दुर्घटनाओं और जाम का खतरा बना रहता है। वहीं, भारी वाहनों की वजह से ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है। हाईकोर्ट ने माना कि सड़कों की दुर्दशा ही प्रदूषण,जाम और हादसों की मुख्य वजह है। चूंकि यह सड़क लोक निर्माण विभाग के अधीन है, इसलिए हाईकोर्ट ने विभाग के सचिव को तत्काल स्थायी सड़क निर्माण शुरू करने और अगली सुनवाई 14 नवंबर से पहले विस्तृत रिपोर्ट और प्रगति ब्योरा देने को कहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur