रायगढ़, 30 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। कापू थाना क्षेत्र के धरमजयगढ़-कापू मार्ग पर चाल्हा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कार ने पहले बाइक को जोरदार टक्कर मारी,फिर सड़क पर पैदल चल रही महिला को रौंद दिया। इस भयानक दुर्घटना में दो युवक और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना कापू पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों में दो युवक बाइक सवार थे। जिनकी पहचान अमित किंडो और फकीर चंद के रूप में हुई है। दोनों किसी काम से धरमजयगढ़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सड़क से दूर जा गिरी और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे पैदल चल रही महिला ललिता मिंज (उम्र लगभग 35 वर्ष) को भी अपनी चपेट में ले लिया। महिला की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार बहुत अधिक थी और चालक नियंत्रण खो बैठा था। टक्कर के बाद वाहन कुछ दूरी पर जाकर रुका, जिसके बाद चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। कापू थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए धरमजयगढ़ अस्पताल भेजा गया है। कार को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है। वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर पुलिस के कब्जे में है, जिससे आरोपी की पहचान जल्द की जाएगी। बताया जा रहा है कि मृतक अमित किंडो और फकीर चंद सारंगढ़ क्षेत्र के निवासी थे और सड़कों के निर्माण कार्य में मजदूरी करते थे। घटना के बाद उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने और सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur