पटना,30 अक्टूबर 2025। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को बिहार के बख्तियापुर विधानसभा क्षेत्र के हरनौत में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जिस भी राज्य में एनडीए की सरकार आए वाहन विकास हुआ जहां नहीं आईआईवहाँ विकास रुक सा गया। उन्होंने कहा कि बिहार कि गति को बनाए रखने के लिए यह चुनाव है। नालंदा की सातों सीटों पर उम्मीदवारों को जिताएं। उन्होंने कहा कि बिजली, सड़क, पानी सब को विकसित किया गया है। उन्होंने यह कि लालू राज में बिहार अंधकार में था। आज बिहार को जब हम देखतेहैं मोदी के आशीर्वाद और नीतीश कुमार की मेहनत से बिहार अग्रणी राज्य की सूची में जुड़ गया है। यह परिवर्तन आपकी वोट कि ताकत से आती है। उन्होंने सभी से जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार को जीतने की अपील की। उन्होंने आधारभूत संरचना में बिहार में आए बड़े बदलाव को सभी को बताया। उन्होंने कहा कि हाई वे, इंटरनेट, रेलवे और एयरपोर्ट को विकसित किया गया है, जो विकास के माध्यम है। उन्होंने मखाना बोर्ड, भागलपुरी सिल्क, मधुबनी पेंटिंग को विश्व स्तर तक पहुँचने के लिए सरकार के प्रयासों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि राजद के दौर में तेल पिलावन, लाठी घुमावन रैली की गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur