नई दिल्ली@सीबीएसई बोर्ड : 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से

Share


नई दिल्ली,30 अक्टूबर 2025। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने वर्ष 2026 की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट तैयार कर ली है। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने बताया कि परीक्षाएँ 17 फरवरी 2026 से प्रारंभ होंगी। यह पहली बार है जब सीबीएसई ने परीक्षाओं के आरंभ होने से लगभग 110 दिन पहले डेट शीट जारी की है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 के परिणाम घोषित करते समय ही बोर्ड ने यह घोषणा की थी कि 2026 में परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होंगी और राष्ट्रीय शिक्षा नीतिकी सिफारिशों के अनुरूप कक्षा 10वीं के लिए दो बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। सीबीएसई ने बताया कि विद्यालयों द्वारा अभ्यर्थियों की सूची (एलओसी) समय पर जमा करने और विषय संयोजनों का अंतिम डेटा प्राप्त होने के बाद ही डेट शीट तैयार की गई है। इसे विषय संयोजनों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है ताकि किसी विद्यार्थी के दो विषयों की परीक्षाएं एक ही तिथि पर न पड़ें। कक्षा 10 वीं और 12 वीं के सामान्य विषयों के बीच पर्याप्त गैप रखा गया है ताकि छात्रों को तैयारी का समय मिल सके। कक्षा 12 के विद्यार्थियों की प्रवेश परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए बोर्ड परीक्षाएँ समय से पहले समाप्त की जाएंगी, जिससे छात्रों को दोनों परीक्षाओं के लिए पर्याप्त समय मिल सके। मूल्यांकन कार्य के दौरान शिक्षकों की अनुपस्थिति से विद्यालयों की शिक्षण व्यवस्था प्रभावित न हो, इसका भी ध्यान रखा गया है।


Share

Check Also

पटना@भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी सभा में कहा-हीरा (हाई वे,इंटरनेट,रेलवे और एयरपोर्ट) विकास का माध्यम

Share पटना,30 अक्टूबर 2025। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को बिहार के …

Leave a Reply