-संवाददाता-
सूरजपुर,30 अक्टूबर 2025
(घटती-घटना)।
जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शिव भजन सिंह मरावी के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और किसानों व ग्रामीणों से जुड़ी दो अहम मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।पहली मांग में ग्रामीणों ने बताया कि प्रतापपुर ब्लॉक के कई धान खरीदी केंद्रों में पंजीयन और रकबा सुधार के दौरान त्रुटियां सामने आ रही हैं। वास्तविक फसल धान होने के बावजूद गिरदावरी में अन्य फसलें दर्ज कर दी गई हैं, जिससे किसान अपनी उपज बेचने से वंचित रह जाएंगे। साथ ही कई वन अधिकार पट्टाधारी किसानों का गोविंदपुर समिति में पंजीयन भी अटक गया है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि पंजीयन की समयसीमा नहीं बढ़ाई गई, तो हजारों किसान अनुदान और समर्थन मूल्य से वंचित रह जाएंगे। दूसरी ओर, ग्राम पंचायत चन्दोरा के ग्रामीणों ने ज्ञापन में कहा कि वे पिछले 50 से 100 वर्षों से उसी भूमि पर बसे हुए हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur