-संवाददाता-
अम्बिकापुर,30 अक्टूबर 2025
(घटती-घटना)।
पूर्व विधानसभा चुनाव में कर्मचारियों को दी गई ‘मोदी की गारंटी’ को अमल में लाने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ की जिला शाखा सरगुजा ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मुख्य सचिव के नाम दिए गए इस ज्ञापन में कर्मचारियों एवं पेंशनरों से संबंधित 9 मुख्य मांगें शामिल हैं। संघ ने चेतावनी दी कि मांगें पूरी न होने पर आंदोलन को तेज किया जाएगा।कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि सरकार ने चुनाव में कर्मचारियों से जो वादे किए थे, अब उन्हें पूरा करने का समय है। संघ ने मांग करते हुए कहा कि केंद्रीय स्तर का महंगाई भत्ता लागू किया जाए, सेवानिवृत्ति पर 300 दिन अवकाश नकदीकरण की व्यवस्था की जाए और संविदा व दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाए।
यह है मुख्य मांगें….
राज्य कर्मचारियों व पेंशनरों को केंद्रीय दर पर डीए-डीआर प्रदान कर एरियर्स जीपीएफ में जमा किया जाए
सेवानिवृत्ति पर 240 के स्थान पर 300 दिन अवकाश नकदीकरण लागू किया जाए
संविदा और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का नियमितीकरण
सभी संवर्गों के लिए चार स्तरीय वेतनमान
सहायक शिक्षकों सहित अन्य संवर्गों की वेतन विसंगतियां दूर कर समिति रिपोर्ट लागू
शिक्षक एलबी संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा लाभ
कैशलेस चिकित्सा सुविधा और बोनस की व्यवस्था
अनुकंपा नियुक्ति में 10′ सीलिंग समाप्त कर लंबित प्रकरण निराकरण
कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री आनंद यादव, जिला सचिव संतोष दुबे, बृजेश मिश्रा, विजेंद्र यादव सहित संघ के पदाधिकारियों एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे। संघ ने कहा कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेशव्यापी आंदोलन की तैयारी की जाएगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur