दुकान में घुसकर बदमाशों ने मचाया उत्पात
-संवाददाता-
अम्बिकापुर,30 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)।
शहर के गोधनपुर चौक पर बुधवार की रात सब्जी बेचने वाली महिला के दुकान में घुसकर बदमाशों ने उत्पात मचाया है। बदमाशों ने महिला के साथ मारपीट भी की है और सब्जी को सडक पर फेंक दिए। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार नीलम देवी गोधनपुर चौक पर पति के साथ सब्जी बेचने का काम करती है। बुधवार की रात महिला भतीजे प्रिंस गुप्ता के साथ दुकान में थी। रात करीब 9 बजे शिवम सिंह सहित 10 युवक दुकान पर पहुंचे। युवकों ने महिला से गाली-गलौज करते हुए साथ मारपीट की। साथ ही दुकान में रखी सब्जियों को सडक पर फेंक दिया। युवकों ने करीब आधे घंटे तक उत्पात मचाया। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सडक पर सब्जी फेंके जाने से महिला को काफी नुकसान भी हुआ है। घटना की सूचना पर गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस के पहुंचने से पहले सभी वहां से भाग निकले। चार वर्ष पूर्व महिला के बड़े बेटे की हत्या हो गई थी।
महिला ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी शिवम सिंह, अतुल सिंह, मिथुन सिंह, प्रतुस चतुर्वेदी, मनोज, राजू भारती, खेमनाथ, उत्कर्ष दुबे, मोन्टी, भरत दुबे और अन्य के खिलाफ धारा 191(1), 191(2), 296, 351(3), 115(2), 324 (4) के तहत अपराध दर्ज की है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur