-संवाददाता-
अम्बिकापुर,30 अक्टूबर 2025
(घटती-घटना)।
जिला सरगुजा में राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सम्पूर्ण नेत्र सुरक्षा सर्वेक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। नेत्र रोग विशेषज्ञ व नोडल अधिकारी डॉ. रजत टोप्पो ने बताया कि कलेक्टर विलास भोस्कर के निर्देशानुसार और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीएस मार्को के मार्गदर्शन में यह सर्वेक्षण कार्य जिले के सभी नेत्र सहायक अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। अम्बिकापुर विकासखण्ड को इस कार्यक्रम के तहत चिन्हित किया गया है, और नेत्र सहायक अधिकारी इन दिनों जिले के विभिन्न गांवों में जाकर दृष्टिहीनता और नेत्र विकारों का सर्वेक्षण कर रहे हैं। इस सर्वेक्षण में मोतियाबिंद (काला मोतियाबिंद), रेटिनोपैथी, डायबिटिक और हाइपरटेंशन जैसी गंभीर बीमारियों का पंजीयन किया जा रहा है। इसके अलावा, लो विजन, दृष्टिदोष, और नेत्र विकारों से बचाव के उपाय भी बताए जा रहे हैं। 24 अक्टूबर से शुरू हुआ यह कार्यक्रम 3 नवंबर तक चलेगा, जिसमें नेत्र चिकित्सक और सहायक अधिकारी मिलकर प्रभावित व्यक्तियों को उचित इलाज और उपचार प्रदान करेंगे। इस दौरान, सुखरी और बरकेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉ. अभिजीन जैन द्वारा मरीजों की जांच की गई। अब तक, इस सर्वेक्षण में 34 गांवों का सर्वे किया जा चुका है और 52,851 लोगों की जनसंख्या को कवर किया गया है। सर्वेक्षण में मोतियाबिंद के 147 मरीजों को दोनों आंखों से दृष्टिहीन पाया गया, जबकि 72 मरीजों को एक आंख से मोतियाबिंद पाया गया। इसके अलावा, लो विजन के 15 मरीज, कांचबिंद के 2 मरीज और रेटिनल बिमारी के 3 मरीज भी मिले हैं। सर्वे में प्रेसबायोपिक (आंखों की उम्र संबंधी कमजोरी) के 203 मरीज भी पंजीकृत किए गए हैं। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. रजत टोप्पो ने अपील की है कि जिला सरगुजा को मोतियाबिंद मुक्त बनाने के लिए सभी की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। आगामी 31 दिसम्बर तक इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक लागू करने का लक्ष्य रखा गया है।
जिला अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम के तहत यह पहल जिले में नेत्र रोगों के प्रति जागरूकता फैलाने और मरीज़ों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के उद्देश्य से की जा रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur