बलरामपुर@पुलिस ने एक वर्ष से फरार चल रहे यौन शोषण का आरोपी को दबोचकर भेजा जेल

Share


-संवाददाता-
बलरामपुर,30 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)।

बलरामपुर जिले के कोतवाली पुलिस ने नाबालिग पीडि़ता के साथ यौन शोषण के मामले में वर्षों से फरार चल रहे आरोपी को कोतवाली पुलिस ने दबोचकर भेजा जेल। जानकारी के अनुसार, वर्ष 2024 में थाना बलरामपुर क्षेत्र की एक नाबालिग बालिका ने आरोपी बबलू यादव पिता बऊआ यादव, निवासी ग्राम जामडीह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी पर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप था। मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 140/2025 धारा 351(3), 64(2/रू) बीएनएस तथा 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की थी। घटना के बाद से ही आरोपी गिरफ्तारी के डर से फरार था। लगातार खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं लगने पर पुलिस ने फरारी में अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी ग्राम घोड़ासोत थाना चांदो क्षेत्र में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोचकर न्यायालय में पेश किया किया न्यायालय से उसे भेजा गया जेल ।


Share

Check Also

रायपुर@15 नवंबर को मनाया जाएगा जनजातीय गौरव दिवस,राष्ट्रपति हो सकती हैं शामिल : सीएम साय

Share रायपुर,30 अक्टूबर 2025। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यशाला के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय …

Leave a Reply