रिश्ते के मामा ने अपने साले से शादी करवाने का वादा कर पीडि़ता के घर रहने के लिए भेजा था…
-संवाददाता-
शंकरगढ़,30 अक्टूबर 2025
(घटती-घटना)।
बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाली एक पीडि़ता के घर रिश्ते के मामा ने अपने साले से शादी करने का झांसा देकर रिश्ते की भांजी के घर रहने को भेजा था, आरोपी ने 6-7 माह तक पीडि़ता का करता रहा शारिरिक शोषण, पीडि़ता के गर्भवती होने पर गर्भवती होने पर घर से हुआ था फरार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर,अपराध क्रमांक 149/2025, धारा 69 बीएनएस के तहत कार्यवाही कर आरोपी- अजय रवि पिता हीरासाय उम्र 28 साल जाति हरिजन ग्राम चन्दरेली थाना प्रतापपुर जिला सूरजपुर को भेजा न्यायिक रिमांड पर। जानकारी के अनुसार प्रार्थिया पीडिता ने दिनांक 28.10.2025 को थाना उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया की कि, मेरे रिस्ते का मामा लगता है ने बोला कि भांजी आपके लिये एक लडका खोज दिया हॅ, फिर मैं पूछी कि कहॉ का लडका है क्या नाम है तो मेरा मामा बोला कि अजय रवि नाम है मेरा साला है चन्दरेली प्रतापपुर का रहने वाला है उनकी बातों में आकर बोली कि शादी करेगा तो उनको मेरे घर भेज दीजिये, 3 नवंबर 2024 को अजय रवि हमारे घर आया और मुझे बोला कि में तुमसे शादी कर पत्नी बनाकर रखूंगा बोलकर 5 नवंबर 2024 को रात्रि लगभग 10 बजे घर में ही शारीरिक संबंध बनाया था, अजय रवि ने करीब 6-7 माह तक हमारे घर में ही था और मेरे साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया जिससे मैं करीब 6-7 माह से गर्भवती हुँ, उसके बाद 4, 5 माह हो रहा है अजय रवि मुझे शादी नहीं करूंगा बोलकर हमारे घर से भाग गया और अजय रवि बोलता है कि तुम्हारे पेट में जो बच्चा है वह मेरा नहीं है शादी करने के लिये बोल रहीं हुं तो मुझे शादी नहीं करूंगा मैं किसी द्सरे लड़की से शादी कर लिया हूं। पुलिस ने पीडि़ता कि रिपोर्ट पर थाना शंकरगढ़ में सदर धारा का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लेकर आरोपी से पूछ ताछ करने पर आरोपी अजय रवि के विरूध्द अपराध सबूत पाये जाने से हिरासत में लेकर घटना के संबंध में अपना जुर्म करना स्वीकार किया जिससे आरोपी अजय रवि पिता हीरासाय उम्र 28 साल जाति हरिजन ग्राम चन्दरेली थाना प्रतापप्र जिला सुरजपुर को दिनांक 29.10.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेंजा गया है ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur