रायपुर,29 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल में बड़ा प्रशासनिक बदलाव हुआ है। महाडाकपाल(सीपीएमजी) सुवेन्दु स्वाईं का तबादला कर उन्हें भारतीय डाक बोर्ड, नई दिल्ली में सदस्य (कार्मिक) के पद पर पदस्थ किया गया है। सुवेन्दु स्वाईं 1990 बैच के भारतीय डाक सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं। वे अब मंजू कुमार के स्थान पर कार्यभार संभालेंगे, जो 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो रही हैं। इस बदलाव के साथ छत्तीसगढ़ में महाडाकपाल (सीपीएमजी) का पद फिलहाल रिक्त हो गया है। डाक विभाग की ओर से अभी तक नए सीपीएमजी की नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। तब तक विभाग का कार्यभार अस्थायी रूप से वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपे जाने की संभावना जताई जा रही है। सुवेन्दु स्वाईं इस वर्ष मार्च 2025 में भुवनेश्वर डाक परिमंडल से स्थानांतरित होकर छत्तीसगढ़ आए थे। उन्होंने मई 2025 में रायपुर में सीपीएमजी का कार्यभार संभाला था। शुरुआती दो महीनों तक वे मध्यप्रदेश डाक परिमंडल के सीपीएमजी के रूप में भी दोहरे प्रभार में रहे। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में डाक सेवाओं के डिजिटलीकरण,ग्रामीण डाक नेटवर्क को सशक्त बनाने और कर्मचारी कल्याण से जुड़ी कई पहलें शुरू कीं। उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल ने डिजिटल इंडिया और डाक सेवा आपके द्वार जैसे अभियानों में उल्लेखनीय प्रगति की। ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार और पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक को सशक्त बनाने में उन्होंने विशेष ध्यान दिया।
डाक कर्मचारियों और ग्राहकों के बीच संवाद को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने कई नवाचार भी किए। सुवेन्दु स्वाईं का कार्यकाल भले ही अल्पकालिक रहा हो, लेकिन उनके कार्यकाल के दौरान डाक विभाग में कई महत्वपूर्ण निर्णय लागू किए गए।
उन्होंने कार्यकुशलता और पारदर्शिता पर बल देते हुए प्रशासनिक सुधारों को प्राथमिकता दी। गौरतलब है कि सुवेन्दु स्वाईं पूर्व में वर्ष 1994-95 के दौरान रायपुर के वरिष्ठ डाक अधीक्षक के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने राज्य में डाक नेटवर्क के विस्तार में अहम भूमिका निभाई थी। उनके लंबे अनुभव और प्रभावशाली नेतृत्व क्षमता के कारण उन्हें भारतीय डाक बोर्ड में सदस्य (कार्मिक) जैसे उच्च पद पर पदोन्नति दी गई है। डाक विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके तबादले पर मिश्रित भावनाएं व्यक्त कीं। कई अधिकारियों ने कहा कि स्वाईं ने अपने संक्षिप्त कार्यकाल में संगठन को नई दिशा देने का प्रयास किया। वहीं, नई जिम्मेदारी मिलने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल का नया महाडाकपाल कौन होगा और वह राज्य के डाक तंत्र को किस दिशा में आगे बढ़ाएगा। विभागीय सूत्रों के अनुसार, केंद्र से जल्द ही नए सीपीएमजी की नियुक्ति की घोषणा की जा सकती है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur