रायपुर,29 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़ने को लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अग्रसेन महाराज के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने पर अमित बघेल के खिलाफ रायपुर के सिटी कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। अमित बघेल छत्तीसगढ़ क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख हैं। अमित बघेल ने कहा था कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अग्रसेन महाराज की मूर्ति क्यों नहीं टूटती है। उन्होंने हमारी छत्तीसगढ़ी महतारी के गर्दन को काटकर अपमान किया है। अमित बघेल की इसी आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद प्रदेशभर में अग्रवाल समाज और सिंधी समाज भड़क उठा। रायपुर, रायगढ़ और सरगुजा समेत कई जिलों में समाज के लोगों ने विरोध जताते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। इसके बाद 28 अक्टूबर की रात को सिटी कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।
नहीं मागूंगा माफी : अमित बघेल
एफआईआर होने के बाद अमित बघेल ने कहा, चाहे सरकार मुझे फांसी में चढ़ा दें या गर्दन काट दें लेकिन मैं माफ़ी नहीं मागूंगा। अपने बयान पर कायम हूँ। छत्तीसगढ़ प्रदेश का अपमान नहीं सहेंगे। छत्तीसगढ़ को बेइज्जत करने नहीं देंगे। छग राज्य छग के मूल निवासियों के लिए या यहां के महान दिवगंत नेताओं को अपमानित करने नहीं बनाया गया। हम छत्तीसगढि़याँ अपने एजेंडे में कायम है और रहेंगे। छत्तीसगढ़ी महतारी की घोर अपमान परदेशियों द्वारा किए जाना अपमान है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur