रायपुर,219 अक्टूबर 2025। रायपुर नगर निगम के कांग्रेस पार्षद संदीप साहू की जगह अब आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। करीब 10 महीनों से नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर चल रहा विवाद आखिरकार खत्म हो गया है। नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौर ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है। नई नियुक्ति के साथ ही निगम की राजनीति में नए समीकरण बनने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार,पार्टी संगठन और पार्षद दल के बीच लंबे मंथन के बाद यह फैसला लिया गया है। अब रायपुर नगर निगम में विपक्ष का नेतृत्व आकाश तिवारी संभालेंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur