- घटत-घटना ने सौर प्लांट बन्द होने को लेकर प्रमुखता से किया था खबर का प्रकाशन
- जिला प्रशासन ने घटती-घटना की खबर पर लिया संज्ञान,दो माह से बन्द पड़े प्लांट को एक दिन में किया चालू
- ग्रामीणों ने जिला प्रशासन सहित घटती-घटना को दिया धन्यवाद


-राजन पाण्डेय-
कोरिया,29 अक्टूबर 2025
(घटती-घटना)।
दैनिक घटती-घटना की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है,उल्लेखनीय है कि दैनिक घटती घटना में बुधवार 29 अक्टूबर को रामगढ़ मझगवां के लोगो की दीपावली बीती अंधेरे में,क्या राज्योत्सव में भी छाया रहेगा अंधेरा? शीर्षक से समाचार का प्रकाशन किया गया था जिसे जिला प्रशासन ने गम्भीरता से लिया और तत्काल सौर ऊर्जा प्लांट सुधारने के निर्देश दिए और तत्काल सुधार कार्य भी कराया गया,सुधार कार्य होने से प्लांट कार्यशील हुआ और ग्राम में रोशनी आ गई। इसी खबर में रामगढ़ सहित नटवाही एवं सिंघाड़ी पारा में सौर ऊर्जा प्लांट खराब होने सम्बंधित खबर का प्रकाशन किया गया था सूत्र बताते हैं कि खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन क्रेडा के निर्देश पर विभाग कर्मचारी यहां पर भी पहुचे प्लांट सुधारने का प्रयास किया,सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार यहां पर बैटरी के साथ साथ इंटवेर्टर मे भी कई तकनीकी खराबी के कारण यहां सुधार नही हो सका कुछ खराब सामग्रियों को रिपेयर के लिए बाहर भेजा जा सकता है।
कांग्रेस नेताओं ने दी थी आंदोलन की चेतावनी
रामगढ़ एवं मझगवां सोलर प्लांट में खराबी से अंधेरे में परेशानी झेल रहे ग्रामीणों को निजात दिलाने कांग्रेस नेता अनित दुबे व प्रकाश चंद साहू ने सुधार कार्य कराने की मांग किया था नही होने पर आंदोलन किये जाने की बात भी कहा था जिसके बाद क्रेडा विभाग ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मझगवां का प्लांट तो बना दिया रामगढ़ में कार्य जारी है,मझगवां प्लांट बनाये जाने पर अनित दुबे व प्रकाश चंद्र साहू ने विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन एवं घटती-घटना का जताया आभार
मझगवां के प्लांट के कार्यशील होने के बाद मझगवां निवासी मंद लाल बगल के ग्राम जोगिया निवासी देवी प्रसाद सहित अन्य ने जिला प्रशासन एवं घटती घटना को धन्यवाद ज्ञापित किया है,देवी प्रसाद ने कहा ग्राम की समस्याएं अक्सर घटती-घटना में प्रकाशित होती है जिससे मामला प्रशासन के संज्ञान में आजाता है और उचित पहल हो जाती है। ग्रामीणों ने घटती घटना का आभार जताया।
जोगिया के सोलर वाटर प्लांट का जल्द होगा मरम्मत
जोगिया के ग्रामीणों ने बताया कि जोगिया के जल जीवन मिशन सोलर वाटर प्लांट में खराबी आने के बाद भारी समस्या हो रही थी,घटती घटना में खबर प्रकाशित होने के बाद पम्प निकाल कर मरम्मत के लिए भेज दिया गया है,जिससे जल्द फिर से पानी मिलने की उम्मीद जग गई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur