अंबिकापुर में मुख्यमंत्री के आगमन पर ट्रैफिक जाम से जनता हुई परेशान
बच्चे भूखे-प्यासे घंटों फंसे रहे,लोगों ने सोशल मीडिया पर जताई नाराज़गी


-अविनाश राहगीर-
अंबिकापुर,29 अक्टूबर 2025 (घटती घटना)।
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की रजत जयंती के ठीक दो दिन पहले 29 अक्टूबर को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अम्बिकापुर में बाबा कार्तिक उरांव चौक का भूमिपूजन किया। झारखंड राज्य के प्रणेता और कांग्रेस के पूर्व सांसद रहे बाबा कार्तिक उरांव को मिल रहे इस सम्मान का स्वागत किया जाना चाहिए किंतु सवाल यह भी है कि पूरे सरगुजा में छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों या अलग राज्य के स्वप्नदृष्टाओं की एक भी प्रतिमा या चौक क्यों नहीं है? मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के अंबिकापुर आगमन को लेकर बुधवार को शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। मुख्यमंत्री के काफिले और स्वागत रैलियों के कारण कई घंटों तक शहर के मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति बनी रही, बताया गया कि स्कूल से लौट रहे मासूम बच्चे घंटों तक वाहनों में फंसे रहे,जिससे अभिभावकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा,कई परिवार अपने बच्चों को समय पर घर नहीं पहुँचा पाए।
सड़कें टूटी,पर चौक चमकेगा
शहर की कोई भी सड़क ठीक नहीं,सड़कों के सुधार के लिए नगर निगम से लेकर मंत्री और सांसद तक बजट की कमी का रोना रोते रहते हैं। परंतु वोट बैंक वाले चौक के लिए 40 लाख रुपये आनन-फानन में स्वीकृत हो जाते हैं,श्रद्धांजलि के नाम पर राजनीति का रंग चढ़ जाता है।
महापुरुष नहीं,अवसर तलाशती भाजपा?
महापुरुषों के अकाल से जूझ रही भाजपा को इतिहास में महापुरुष कम,मौके ज्यादा दिखते हैं। महात्मा गांधी, सुभाष चन्द्र बोस,सरदार पटेल से लेकर अब कार्तिक उरांव तक कांग्रेस के पुरखों के नाम भाजपा की राजनीति में बार-बार उधार लिए जाते हैं। झारखंड आंदोलन के पुरोधा और आदिवासी अस्मिता के प्रतीक बाबा कार्तिक उरांव को भाजपा आज सांस्कृतिक पूंजी में बदलना चाहती है। यहां श्रद्धा नहीं,रणनीति काम कर रही है। यह श्रद्धांजलि नहीं,राजनीतिक सेंधमारी की रूपरेखा है।
सबका साथ या अपना धर्म?
भाजपा सबका साथ,सबका विश्वास की बात करती है, लेकिन असल में अपना धर्म,अपनी राजनीति चलाती है। आदिवासी समाज को ईसाई और गैर-ईसाई में बाँटने की यह रणनीति नई नहीं है,उत्तर भारत में मुसलमानों के खिलाफ नफरत,आदिवासी अंचलों में ईसाइयों से परहेज और जहां ईसाई बहुसंख्यक हैं,जैसे नॉर्थ-ईस्ट या केरल, वहाँ वही ईसाई सांस्कृतिक सहयोगी बन जाते हैं।
एक और पत्थर,एक और चाल
कार्तिक उरांव का नाम भाजपा की डिलिस्टिंग मुहिम और विभाजनकारी राजनीति की ढाल बन गया है। जो पार्टी अपने लिए आदिवासी नायक नहीं खोज पाती,वह कांग्रेस के पुरखों की मूर्तियों से भाषण देती है। सरगुजा की धूल-धूसरित सड़कों,टूटी नालियों और जर्जर गलियों के बीच अब एक और पत्थर जुड़ जाएगा राजनीतिक स्मृति का पत्थर।
भूमि-पूजन पर उठे सवाल
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की रजत जयंती के ठीक दो दिन पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अम्बिकापुर में बाबा कार्तिक उरांव चौक का भूमिपूजन करेंगे। झारखंड राज्य के प्रणेता और कांग्रेस के पूर्व सांसद रहे बाबा कार्तिक उरांव को मिल रहे इस सम्मान का स्वागत किया जाना चाहिए पर सवाल यह भी है कि सरगुजा में अब तक छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता सेनानियों या अलग राज्य के स्वप्नदृष्टाओं की एक भी प्रतिमा क्यों नहीं है?
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur