-संवाददाता-
अम्बिकापुर,28 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। रायपुर में अमित बघेल द्वारा महाराजा अग्रसेन पर विवादित टिप्पणी किए जाने पर अग्रवाल समाज आक्रोशित है। मंगलवार को अग्रवाल महासभा अंबिकापुर द्वारा कोतवाली पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपकर अमित बघेल पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। अग्रवाल महासभा के शुभम अग्रवाल ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व रायपुर में अज्ञात व्यक्ति द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा तोड़ी गई थी।
इसका विरोध अमित बघेल द्वारा की जा रही थी। इस दौरान उन्होंने महाराजा अग्रसेन के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी दी थी। जो असोभनीय है। इसे लेकर अग्रवाल समाज में खासी नाराजगी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur