-संवाददाता-
अम्बिकापुर,28 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। अंबिकापुर-बनारसम मार्ग पर स्थित चठिरमा पेट्रोल पंप के पास सोमवार की रात तेज रफ्तार बाइक सवार सडक किनारे खड़े ट्रक के पीछे जा टकराया। हादसे में युवक की मौत मौके पर ही हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर मृतक का छोटा भाई ग्राम केवरी स्थित अपने घर से स्कूटी से अंबिकापुर आ रहा था। रास्ते में कार से स्कूटी की टक्कर हो गई। दुर्घटना में वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया। बिलासपुर पहुंचते ही युवक की मौत हो गई। एक ही दिन सडक हादसे में दो सगे भाइयों की मौत से परिजन सदमे में है। जानकारी के अनुसार योगेन्द्र पैकरा पिता स्व. अमरेश सिंह पैकरा उम्र 33 वर्ष लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केवरी का रहने वाला था। वह अंबिकापुर स्थित गांधीनगर में रहकर प्राइवेट काम करता था। सोमवार को किसी काम से बाइक से लटोरी गया था। वहां से वापस लौटने के दौरान रात करीब 9.30 बजे चठिरमा पेट्रोल पंप के पास पहुंचा ही था कि सडक किनारे खड़े ट्रक के पीछे बाइक जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची गांधीनगर पुलिस ने शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया और हादसे की जानकारी परिजन को दी। जानकारी मिलने पर मृतक का छोटा भाई तुसन पैकरा उम्र 23 वर्ष ग्राम केवरी से स्कूटी से अंबिकापुर आ रहा था। रास्ते में लटोरी के पास पहुंचा ही था कि कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। दुर्घटना में तुसन गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया। परिजन निजी एंबुलेंस से सुबह करीब 5 बजे रायपुर के लिए निकले पर बिलसपुर पहुंचते ही युवक ने दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल से रायपुर रेफर किए जाने पर परिजन एंबुलेंस के लिए काफी मशक्कत की पर समय पर न जो मेडिकल कॉलेज अस्पताल से और न जी निजी एंबुलेंस मिला। क्यों कि उसे वेंटिलेटरयुक्त एंबुलेंस की आवश्यकता था। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास मात्र 1 वेंटिलेटरयुक्त एंबुलेंसे है। जो उपलब्ध नहीं था। वहीं परिजन निजी एंबुलेंस भी तलाशते रहय पर समय पर वेंटिलेटरयुक्त एंबुलेंस की कमी के कारण नहीं मिल पाया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur