रायपुर,28 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों को जल्द ही नौकरी का मौका मिलने वाला है। पिछले दिनों 5000 शिक्षकों की नई भर्ती को वित्त विभाग ने मंजूरी दी थी। अब राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। प्रदेश में अब 5000 में से 4708 शिक्षकों की भर्ती होगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। विभाग के अवर सचिव ने डीपीआई को पत्र लिखा है।
व्यापम के जरिए होगी भर्ती
स्कूल शिक्षा विभाग से अनुमति मिलने के बाद व्यापम को परीक्षा आयोजित करने का आदेश जारी किया जाएगा। बता दें, स्कूल शिक्षा विभाग परीक्षा के ड्राफ्ट को पहले ही मंजूरी दे चुका है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण में जिन पांच हजार शिक्षकों की भर्ती होगी, उनमें व्याख्याता, शिक्षक और सहायक शिक्षक याने तीनों केटेगरी के शिक्षक शामिल होंगे। विभाग ने इसका ड्राफ्ट तैयार कर दिया है कि 5000 में से कितने व्याख्याता होंगे और कितने शिक्षक और सहायक शिक्षक। तमाम औपचारिकताएं पूरी होते ही व्यापम परीक्षा कार्यक्रम का ऐलान कर देगा। इसके बाद निर्धारित तिथि से आवदेन भरने का काम शुरू हो जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur