महागठबंधन का हर घर में एक सरकारी नौकरी का वादा
पटना,28 अक्टूबर 2025। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के नेताओं ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणा-पत्र का नाम…बिहार का तेजस्वी प्रण दिया गया है। इसमें 20 महीने में हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया गया है। इसके लिए 20 दिन में अधिनियम बनाया जाएगा। इसके अलावा 5 एक्सप्रेस-वे बनाने और 200 यूनिट बिजली फ्री करने की भी घोषणा की गई है। महागठबंधन के घोषणा-पत्र में युवाओं, महिलाओं, संविदा कर्मियों, पुराने पेंशनधारी, किसान और गरीब परिवारों के लिए भी कई वादे किए गए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा भी मौजूद थे, लेकिन मंच पर बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम नदारद दिखे। घोषणा पत्र जारी करते हुए तेजस्वी ने कहा, हमें केवल सरकार ही नहीं बनानी, बल्कि बिहार को बनाने का काम करना है। आज महागठबंधन के सभी साथियों ने मिलकर बिहार के लोगों के सामने संकल्प पत्र रखा है।
तेजस्वी बोले…नीतीश कुमार को बीजेपी ने पुतला बना दिया
तेजस्वी ने कहा, मैं नीतीश कुमार के लिए सहानुभूति रखता हूं। बीजेपी और भ्रष्ट अधिकारियों ने उनको पुतला बना दिया है। उनके चेहरे का इस्तेमाल किया जा रहा है। अमित शाह ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनाने नहीं जा रहे हैं। महागठबंधन में सीएम और डिप्टी सीएम का फेस कौन होगा, यह स्पष्ट है। लेकिन एनडीए की ओर से कुछ क्लियर नहीं है। इससे पहले महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, हमने सीएम का चेहरा भी घोषित कर दिया है। आज हम तेजस्वी प्रण पत्र जारी करने जा रहे हैं कि हम अगले 5 साल कैसे काम करने जा रहे हैं। घोषणापत्र का सबसे बड़ा वादा है। हर परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी तेजस्वी यादव पहले ही कई बार इस बात का जिक्र कर चुके हैं और अब इसे औपचारिक रूप से घोषणापत्र में शामिल किया जा रहा है।
तेजस्वी बोले…नीतीश कुमार को बीजेपी ने पुतला बना दिया
तेजस्वी ने कहा, मैं नीतीश कुमार के लिए सहानुभूति रखता हूं। बीजेपी और भ्रष्ट अधिकारियों ने उनको पुतला बना दिया है। उनके चेहरे का इस्तेमाल किया जा रहा है। अमित शाह ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनाने नहीं जा रहे हैं। महागठबंधन में सीएम और डिप्टी सीएम का फेस कौन होगा, यह स्पष्ट है। लेकिन एनडीए की ओर से कुछ क्लियर नहीं है।
नित्यानंद राय बोले…महागठबंधन का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने महागठबंधन के घोषणा पत्र पर कहा, आज घमंडिया गठबंधन का घोषणा पत्र जारी हुआ है… भ्रष्टाचार के आरोप में जिसपर दोष सिद्ध हो चुका है वो कह रहा है कि हम भ्रष्टाचार मिटाएंगे। आपने घोषणा पत्र में जो भी डाला है वो झूठ का पुलिंदा है इसपर बिहार के लोग भरोसा नहीं कर रहे। एनडीए और नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी पर बिहार के लोगों को भरोसा है।
चिराग बोले…महागठबंधन के
लोग झूठ बोलने में माहिर हैं…
केंद्रीय मंत्री बोले- चिराग पासवान ने महागठबंधन के घोषणा पत्र पर कहा, जब आपको सरकार में आना ही नहीं है तो झूठ बोलने में क्या जाता है। अभी तो इन्होंने परिवार में एक सरकारी नौकरी की बात की है। झूठ बोलने पर आ जाएं तो हर एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी बोल देंगे। झूठ बोलने में ये इतने माहिर हैं। सबको पता है कि ये संभव नहीं है।
तेजस्वी के मेनिफेस्टो पर सम्राट का तंज, बोले…खोदा पहाड़ निकली चुहिया
डिप्टी सीएम और तारापुर से भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी ने महागठबंधन के घोषणा पत्र पर तंज कसते हुए कहा, खोदा पहाड़ निकली चुहिया। इस तरह की कोई व्यवस्था उनके घोषणा पत्र में नहीं आई। उन्हें बताना चाहिए कि पैसा कहां से आएगा? क्या बजट लगेगा? कैसे काम करेंगे?
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur