-संवाददाता-
कोरबा,27 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)।
कोरबा जिले के वरिष्ठ, लब्धख्याति,अनुभवी और ऊर्जावान चिकित्सकों ने ऊर्जानगरी कोरबा व चिकित्सा जगत को अपनी प्रतिभा से पुनः गौरवान्वित किया है। इस कड़ी में लब्धख्याति वरिष्ठ चिकित्सक एवं हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. संजय पांडेय,डॉ. शंकर पालीवाल और डॉ. अविनाश तिवारी को कोरबा क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं के उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित और पुरस्कृत किया गया है। उन्हें यह सम्मान विगत दिनों रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह द्वारा प्रदान किया गया। इस कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश के चिकित्सक पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के करीब 25 चिकित्सक अपने-अपने शहरों में उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कृत किये गए। चिकित्सकों द्वारा दी जा रही उत्कृष्ट सेवाओं और समर्पित कार्य के लिए यह सम्मान उन्हें प्रदान किया गया। प्रदेश की राजधानी रायपुर में 25 एवं 26 अक्टूबर को क्रिटिकॉन 2025 का दो दिवसीय सम्मलेन आयोजित किया गया था। सम्मानित चिकित्सकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि क्रिटिकल केयर पर केंद्रित इस दो दिवसीय सम्मलेन में कोरबा सहित प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से करीब 1200 फिजिशियन ने हिस्सा लिया। अपने-अपने शहरों में उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर अमूल्य जीवन बचाने व मरीजों की धड़कनों को थामने की जिम्मेदारी निभाते आ रहे वरिष्ठ चिकित्सकों को उनके योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया। चिकित्सा क्षेत्र, समाज और मानव सेवा में समर्पित होकर दशकों से यह महत्वपूर्ण दायित्व निभाते आ रहे कोरबा के वरिष्ठ लब्धख्याति चिकित्सक डॉ. संजय पांडेय, डॉ. शंकर पालीवाल एवं डॉ. अविनाश तिवारी को उक्त आयोजित सम्मलेन के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। इन चिकित्सकों की इस उपलब्धि से जिले में हर्ष एवं गर्व की लहर है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur