Breaking News

लखनपुर@छठ पर्व की आस्था में डूबा लखनपुर,अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर किया गया छठी मइया का पूजन

Share


-संवाददाता-
लखनपुर,27 अक्टूबर 2025
(घटती-घटना)।

लोक आस्था का महापर्व छठ पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से लखनपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया। आज शाम अस्त होते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर श्रद्धालुओं ने छठी मइया से अपने परिवार की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की। लखनपुर के देव तालाब सहित सतीघाट (ब्लाक मुख्यालय के पास) में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। व्रती महिलाएँ परंपरागत वेशभूषा में सजधज कर सूर्य देव को अर्घ्य देने पहुँचीं। तालाब और घाटों पर जय छठी मइया के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। सुबह से ही घाटों की साफ-सफाई की गई थी और नगर पंचायत द्वारा सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं की विशेष व्यवस्था की गई थी। महिलाएँ एवं पुरुष व्रती नदी और तालाब के जल में खड़े होकर फल, फूल, ठेकुआ, नारियल, केले, गन्ने आदि से भगवान सूर्य की उपासना कीं। लखनपुर के देव तालाब में श्रद्धालुओं की भीड़ देर शाम तक बनी रही। स्थानीय युवाओं एवं सामाजिक संस्थाओं ने भी व्यवस्था में सक्रिय सहयोग किया। श्रद्धालुओं ने कहा कि छठ पर्व केवल धार्मिक आस्था का नहीं, बल्कि परिवार और समाज की एकता, स्वच्छता और संयम का प्रतीक है।


Share

Check Also

कोरबा@चिकित्सा सेवा में उत्कृष्ट योगदान हेतु हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. अविनाश तिवारी, डॉ. संजय पांडेय, डॉ. एस. पालीवाल हुए सम्मानित

Share -संवाददाता-कोरबा,27 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)।कोरबा जिले के वरिष्ठ, लब्धख्याति,अनुभवी और ऊर्जावान चिकित्सकों ने ऊर्जानगरी कोरबा …

Leave a Reply