जनपद पंचायत खड़गवां में विभागीय लिपिक और अधिकारी के सह पर हो रही है फाइलों से दस्तावेजों की हेराफेरी?
-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,27 अक्टूबर 2025
(घटती-घटना)।
शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद कंप्यूटर भवन के दस्तावेजों से की गई छेड़छाड़ ये होता है जनपद पंचायत खड़गवां के लिपिक और अधिकारियों के संरक्षण में जनपद पंचायत खड़गवां में निर्माण कार्यों की स्वीकृति में लगे दस्तावेजों में धड़ल्ले से होता है फर्जीवाड़ा स्वीकृति के समय लगे दस्तावेजों के साथ निर्माण कार्य स्वीकृति के बाद किए जाते हैं बदली जिसका प्रमाण है सिघत ग्राम पंचायत में हुए कंप्यूटर भवन निर्माण कार्य जिसमें शिकायत के बाद आनन-फानन में खसरा नंबर 28 जिस पर ग़लत तरीके से कंप्यूटर भवन का निर्माण कार्य करा दिया गया और शिकायत के बाद इस खसरा नंबर का समझौतानामा लिखा गया जबकि किसी के पटे की भूमि पर कोई भी शासकीय भवन का निर्माण कार्य कराया जाता है तो उसका स्टांप पेपर पर किसान के पटे की भूमि की लिखा पढी कि जाती है उसके बाद स्वीकृति ली जाती है मगर जनपद पंचायत खड़गवां में सब कुछ विभागीय लिपिक और अधिकारी के सांठगांठ से चलता है। सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद कंप्यूटर भवन स्वीकृति के फाइल से खसरा नंबर 24 के दस्तावेज लगाकर स्वीकृत कराएं गये थे उन्हें फाइल से निकाल कर दूसरे खसरा नंबर 28 के दस्तावेज लगाए जा सकते हैं ये भी जानकारी मिल रही है कि इस विभाग के लिपिक के द्वारा पूर्व में भी इस तरह के कई निर्माण कार्यों की फाइलों के दस्तावेजों में हेरफेर किया गया है? इस जनपद पंचायत खड़गवां में पदस्थ लिपिक को एक ही स्थान पर पदस्थ हुए लगभग तीस साल से ज्यादा समय हो गये है और उन्हें कौन सी फाइल में क्या कैसे करना है इसकी जानकारी बड़ी अच्छी है। जनपद पंचायत खड़गवां में निर्माण कार्यों की फाइलों में और निर्माण कार्य की गुणवत्ता में भ्रष्टाचार बड़े जोरों पर चल रहा है क्या प्रशासन इसे संज्ञान लेकर इसकी जांच कर कार्यवाही करेगा?
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur